Take a fresh look at your lifestyle.

महिला को खाट पर 4 किमी तक चलकर अस्पताल ले गए घरवाले, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

0 164

[ad_1]

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां ग्रामीणों द्वारा एक महिला को खाट पर लिटाकर 4 किमी पैदल अस्पताल ले जाना पड़ा. अस्पताल जाते समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पूरा मामला सिवनी और जबलपुर जिले के बीच स्थित बखारी माल गांव का बताया जा रहा है. दरअसल बिजली के करंट से जली महिला को परिजन और गांव वाले चार किलोमीटर लेकर पहुंचे. इसके बाद निजी वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

गंभीर रूप से घायल मरीज को इस तरह खाट पर ले जाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बाद ना सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं बल्कि शासन प्रशासन के ग्रामीण विकास की पोल खुल रही है. बिजली विभाग की लापरवाही, सड़क ना बनने, फिर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं और एम्बुलेंस ना पहुंचना जैसी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने वाली इस घटना पर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है.

महिला को जबलपुर किया रेफर
सिस्टम पर सवाल खड़े करने वाला यह मामला सिवनी और जबलपुर जिले के बीच स्थित बखारी माल गांव का है. महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण घंसौर अस्पताल से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुखारी माल गांव के रहने वाले चन्नू सिंह की पत्नी यमुना बाई 2 अगस्त को अपने खेत के फसल देखने गई थी. जहां बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया और वह करंट लगने से बुरी तरह झुलस गई. यमुना बाई को करंट लगते ही उसके परिजन उसे तत्काल खाट पर गांव लेकर आए और यहां से फिर खाट पर ही करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पर पहुंचे.

जहां निजी वाहन से महिला को घंसौर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने यमुना बाई को जबलपुर रेफर कर दिया. यमुना बाई के पति का कहना है कि उन्होंने 108 को सूचना दी थी लेकिन वह नहीं पहुंची और इलाज में देरी हो रही थी. इसलिए वे उसे खुद ही लेकर चल पड़े. गांव में सड़क नहीं है और गड्ढ़ों के कारण वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाते इसलिए खाट की मदद से पत्नी को मुख्य सड़क तक लेकर आए थे. ग्रामीणों की मानें तो यह हालात कई सालों से बने हुए हैं. गांव में कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. जिसके कारण बारिश में कई बार इसी तरह से मरीजों को गांव से मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.