Take a fresh look at your lifestyle.

मामूली बात पर हुआ झगड़ा, फिर एक भाई ने दूसरे पर दिनदहाड़े किया जानलेवा हमला, मौत

0 143

[ad_1]

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में जरा सी बात पर दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया. फ्रूट का ठेला लगाने की बात को लेकर इन भाइयों में झगड़ा इतना बढ़ा कि एक भाई ने अपने दोस्तों की मदद लेकर दूसरे भाई पर चाकू से हमला बोल दिया. चाकूबाजी की इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. शहर के पॉश इलाके में चाकूबाजी की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन इस बीच हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे सुफेल की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महावीर नगर निवासी आरोपी रशीद और श्रीपुरा निवासी मृतक सुफेल आपस में चाचा-ताऊ के लड़के हैं. दोनों ही फलों का कारोबार करते हैं और 3-3 फ्रूट के ठेले लगाते हैं. ठेला लगाने की बात को लेकर सुफेल का रशीद से 2-3 दिन पहले झगड़ा हो गया. दोनों के बीच विवाद ठेला लगाने की जगह को लेकर था.

चचेरे भाई पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
इसके तीन दिन बाद सुफेल और रशीद के बीच सिटी मॉल के पास फिर झगड़ा हुआ. इसके बाद रशीद ने कुछ साथियों को फोन करके बुला लिया. रशीद और उसके साथियों ने आते ही सुफेल के पिता पर चाकू से हमला बोल दिया. यह देख सुफेल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने सुफेल पर भी ताबड़तोड़ चाकू से हमले कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में सुफेल के अलावा उसके पिता व दो भाई भी घायल हुए.

ये भी पढ़ें:  मोबाइल एप से लिया था 40 हजार का लोन, फिर चुका नहीं पाया अमित, पढ़ें कैसे तबाह हो गया एक परिवार

हमले में बेटे की मौत, पिता घायल, आरोपी फरार
हमलावर रशीद और उसके साथी चाकूबाजी करके फरार हो गए. इस बीच घायलों को तुरंत हॉस्पिटल लाया गया. जहां पर उपचार के दौरान गंभीर घायल सुफेल की मौत हो गई. सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि रशीद ने ताऊ मटरू व उसके लड़के सुफेल शानू, जावेद से धारदार हथियार से मारपीट की है. हमले में सुफेल की मौत हो गई. फ्रूट का ठेला लगाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. मृतक के शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Tags: Brutal Murder, Crime in Rajasthan, Kota news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.