Take a fresh look at your lifestyle.

मिलिए JEE Main सेशन 1 की टॉपर स्नेहा पारिक से, ऐसा रहा पढ़ाई का शेड्यूल, जानें डिटेल

0 175

[ad_1]

JEE Main 2022 Session 1 topper Sneha Pareek: कोटा कोचिंग से जेईई मेंस की तैयारी करने वाली स्नेहा पारिक ने जेईई मेन जून सेशन की परीक्षा में 100% अंक प्राप्त किए स्नेहा कोटा में रहकर कोटा कोचिंग से जेईई मेन की तैयारी कर रही थी स्नेहा के पिता एक राजीव पारिक एक व्यापारी हैं और मां सरिता एक ग्रहणी हैं अपनी मेहनत और लगन से स्नेहा ने को सोचा वो कर दिखाया साथ ही को कोचिंग पर टेस्ट सीरीज चली उसका भी स्नेहा का संपूर्ण फायदा मिला.

300 में से पाए 300 अंक 
जेईई मेन जून सेशन में 100 परसेंटाइल के साथ 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने बताया कि मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं, यानी सुबह 8 बजे कोचिंग जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रूककर पढ़ाई करती हूं. इससे यह फायदा होता है कि एलन कोचिंग में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई की हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लीयर कर लेती हूं. फिर रात्रि में 8 बजे घर लौटती हूं.

कोचिंग की फैकल्टीज अनुभवी और बेहद सपोर्टिव 
मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए. पिछले दो साल में जो भी पढ़ाया, वही जेईई मेन में काम आया. इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है. इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई कोचिंग की फैकल्टीज अनुभवी और बेहद सपोर्टिव है.

स्नेहा केवीपीवाय स्कॉलर भी है
अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रेक करने पर है. मैं आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती हूं. कोटा कोचिंग में दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की. स्नेहा केवीपीवाय स्कॉलर भी है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अपने सपनो को उड़ान देना चाहती है. (रिपोर्ट- Yogesh Tyagi)

Tags: Education news, Jee main

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.