[ad_1]
इंदौर. इंदौर में पुलिस ने एक बदमाश को उसी की भाषा और तौर तरीकों से सबक सिखा दिया.बदमाश एक बस ड्राइवर को चाकू दिखाकर पैसे वसूल रहा था. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाश को ढूंढ़ निकाला और फिर खातिरदारी की, जिस हाथ से वो ड्राइवर को धमका रहा था उसी हाथ से उससे सफाई करवाई.
इंदौर के खजराना थाना इलाके में दो बदमाशों ने जमकर दहशत फैलाई. बदमाशों ने जबरिया उगाही के लिए सिटी बस चालक और उसके साथी को चाकू की नोंक पर धमकाया. उनसे पैसों की मांग की. चालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीव्ही के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी जमकर खबर ली. उसका रंगदारी का नशा उतारने के लिए उसी जगह लेकर गए जहां उसने बदमाशी की थी. उसके बाद बदमाशों से उसी बस में सफाई भी करवाई जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. यह बस में ही लगे सीसीटीव्ही के फुटेज थे. उसमें नजर आ रहा था कि कुछ बदमाश सिटी चालक और कंडक्टर को धमका रहे हैं. चाकू मारने की नीयत से बदमाश ड्राइवर को धमका रहे थे. एक बार तो बदमाश ने चाकू बस चालक की गर्दन पर भी रख दिया था. ड्राइवर ने इसकी शिकायत खजराना थाना पुलिस से की थी.
ये भी पढ़ें-जेल से रिहा हुए नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया, समर्थकों ने निकाला जुलूस
ऐसे सिखाया सबक
पुलिस ने धमकाने वाले गुंडों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया. जिस हाथ में चाकू था उसे तोड़ दिया. जिस बस में रंगदारी की उसमें पौंछा लगवाकर साफ सफाई भी करवाई. सवारी और चालक-परिचालक से माफी भी मंगवाई.
नशे के लिए रंगदारी
आरोपियों के नाम अंकित और अतुल हैं. दोनों आरोपियों पर कई अपराध दर्ज हैं. दोनों नशा करने के आदी हैं. वह खुद भी पेशे से वाहन चालक हैं. शहर में लोक परिवहन के वाहन चलाते हैं. वारदात के वक़्त भी वह गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने बस को ओवर टेक किया, बस रुकी तो उसमें चाकू लेकर सवार हो गए और बस चालक से नशे के लिए पैसो की मांग करने लगे. किसी तरह समझदारी का उपयोग कर कंडक्टर ने उन्हें वहा से रवाना कर दिया. गनीमत रही की बदमाशों ने किसी तरह की हानि नहीं पहुंचायी.
जिस हाथ से चाकू दिखाया, उसी से सफाई करवाई
सीसीटीव्ही के आधार पर शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने अपनी भाषा में गुंडों की जमकर खैर खबर ली. उस दौरान एक बदमाश का हाथ टूट गया. हालांकि पुलिस का कहना है बदमाश ने भागने की कोशिश की. वो गिर गया औऱ उसका हाथ टूट गया. पुलिस ने बदमाशों का इलाके में जुलूस निकाला, ताकि वह फिर से चाह कर भी इलाके में दहशगर्दी न कर सकें. इसके बाद पुलिस इन बदमाशों को उसी बस में लेकर पहुंची जहां उन्होंने रंगदारी की थी, यहां बदमाशों से बस की सफाई भी करवायी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 16:52 IST
[ad_2]
Source link