रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण, उदयपुर की घटना पर दिया ये बड़ा बयान
[ad_1]
जोधपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश के मान और सम्मान की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे. भारत की भूमि वीर दुर्गादास जैसे बहादुरों देश भक्तों और स्वामी भक्तों की भूमि है. देश की माताओं ने दुर्गादास जैसे बहादुरों को जन्म दिया है जो देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. जोधपुर से 45 किलोमीटर दूर सालवा कला गांव में वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का अनावरण करने के बाद वहां आयोजित समारोह में राजनाथ सिंह ने यह बात कही. रक्षा मंत्री ने कहा कि जो राजनेता यह बात कह रहे हैं कि चीन भारत की भूमि में घुस कर बैठा है उनको पर्याप्त अनुभव नहीं है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि हमें रक्षा सामग्री का आयात कम करना चाहिए और रक्षा सामग्री भारत में ही बनानी चाहिए. इस पर अमल करते हुए आज हम 48 से 68% जो आयात होता था उसे मात्र 35% पर आ गए हैं. हमने कई देशों से कहा है कि वह आकर भारत की भूमि पर हथियार बनाएं और दुनिया भर में बेचें. मेक इन इंडिया और मेड फॉरवर्ड का फॉर्मूला हमने दिया है. उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाली ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि वीर दुर्गादास की शरण में जब औरंगजेब के बेटे अकबर ने अपनी बेटी और बेटे को छोड़ दिया था तब उन्होंने उनको उनके धर्म के साथ की शिक्षा दी थी.
यह देश सांप्रदायिक सौहार्द वाला देश है लेकिन कुछ लोग आपस में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा उदयपुर में जो हुआ वह बहुत दुखद है. समारोह में मंच पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पाली सांसद पीपी चौधरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 23:25 IST
[ad_2]
Source link