[ad_1]
जयपुर. रेलवे बोर्ड ने बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब छोटे स्टेशनों का भी कायाकल्प करने का मन बनाया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन (North Western Railway Zone) के नौ स्टेशन को इसके लिए बोर्ड की ओर से चिह्नित किया गया है. इसमें राजस्थान के सात और हरियाणा के दो स्टेशन शामिल हैं. ये नौ स्टेशन किशनगढ़ (अजमेर), भगत की कोठी (जोधपुर), अलवर, बांदीकुई (दौसा), भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, फुलेरा (जयपुर), रेवाड़ी (हरियाणा), हिसार (हरियाणा) हैं. इन सभी स्टेशनों को मध्यप्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. इससे पहले उत्तर-पश्चिम रेलवे बोर्ड 9 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट को मंजूरी दे चुका है. कुल मिलाकर 18 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहले रेलवे ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर समेत बड़े स्टेशनों का चयन किया था, उन पर जमीनी स्तर पर काम भी शुरू हो गया है. अब छोटे स्टेशनों को भी रीडेवलपमेंट में शामिल किया गया है. इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का कहना है, ‘9 स्टेशनों की सूची बनाकर रीडेवलपमेंट के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. इससे पहले 9 स्टेशनों के पुनर्विकास की मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिली थी.’
9 स्टेशनों की सूची बनाकर रीडेवलपमेंट के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है…
छोटे स्टेशनों पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
जिन छोटे स्टेशनों का चयन किया गया है, उनकी इमारतों को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा. स्टेशन में पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर समेत अन्य सुविधाएं यात्रियों को प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा वीआइपी लाउन्ज भी बनेंगे. यात्रियों को होटल की तरह सुविधाएं मिलेंगी. भव्य शेड, अलग-अलग एंटी, एग्जिट गेट, एक्सेस कंट्रोल, बैगेज स्कैनर आदि की भी सुविधा मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, North Western Railway, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 17:48 IST
[ad_2]
Source link