Take a fresh look at your lifestyle.

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक: 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, इन 6 खेलों को किया है शामिल

0 161

[ad_1]

ललितेश कुशवाहा, भरतपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में की खेल प्रतिभाओं को तरासने लिए राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में राजीव गॉधी राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक कराए जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक खेलों का आयोजन किया जाएगा.

इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में 50 हजार 800 से (from 50 thousand 800)अधिक खिलाड़ियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है. जिनकी लगभग 3 हजार 33 टीमें तैयार की गई हैं.

इन खेलों के माध्यम से समाज में खेलों का वातावरण तैयार किया जाएगा साथ ही जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा. ये खेल जिले में ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तरपर आयोजित किए जाएंगे. जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर (state level) पर होने वाले खेलों के लिए किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों की व्यवस्था के लिए संबंधित सरपंच की अध्यक्षता में, ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी अध्यक्षता में कमेटियों का गठन कर दिया गया है.

पहली बार होगा इस तरह का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा देश में पहली बार राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से पुनः ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद की गतिविधियां बढाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के वातावरण का निर्माण होने से खिलाड़ियों के अन्दर भी जोश एवं जज्बा पैदा होगा जिससे वे अपने प्रदर्शन के द्वारा जिले, राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन कर सकेंगे. राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय सेवाओं में खिलाडी कोटा निर्धारित कर राज्य सेवा में भी खिलाड़ियों को अवसर पर प्रदान किए जा रहे हैं.

कब से कब तक होगा खेलों का आयोजन 
जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितम्बर तक, जिला स्तर पर 22 से 24 सितम्बर तक एवं राज्य स्तर पर 2 से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओपम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों के लिए त्रिस्तरीय समितियों का गठन कर दिया गया है.

ओलम्पिक में 6 प्रकार के खेलों को किया है शामिल
राजीव गॉधी ग्रामीण ओलम्पिक में 6 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. जिनमें कबड्डी , शूटिंग बॉलिबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट , खो-खो, वॉलीवाल एवं हॉकी खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिले में कुल 50 हजार 800 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है. जिनमें पुरुष वर्ग में 40 हजार 479 एवं महिला वर्ग में 10 हजार 348 खिलाडियों ने पंजीयन कराया है. सर्वाधिक पंजीयन नगर एवं रूपवास में 5020 खिलाड़ियों ने सबसे कम पंजीयन पहाड़ी ब्लॉक में 1790 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.