Take a fresh look at your lifestyle.

राजस्थान ने रचा इतिहास: पहली बार खनिज विकास में देशभर में रहा टॉप, 7 करोड़ के 3 पुरस्कार मिले

0 180

[ad_1]

जयपुर. खनिज विकास के मामले में राजस्थान (Rajasthan) इस साल पूरे देश में अव्वल रहा है. राजस्थान में माइंस के क्षेत्र (Mining field) में खनिज गतिविधियों को ऐतिहासिक गति दी गई है. इसी के बदौलत राजस्थान खनिज विकास में देश में प्रथम स्थान पर रहा है. वहीं अप्रधान खनिज के मामले में देश में दूसरे स्थान रहा है. इसके साथ ही प्रधान खनिज की सात ब्लॉक की सफल नीलामी कर अपना कद ऊंचा किया है. इन तीन पुरस्कारों में राजस्थान को 7 करोड़ रुपये, शील्ड और प्रशस्ति पत्र मिले हैं. वहीं 20 लाख की प्रोत्साहन अलग से मिली है. राजस्थान के इतिहास में यह पहला अवसर है जब माइंस के क्षेत्र में उसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को ये पुरस्कार दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किये.

राजस्थान में बीते बरसों में खनिज खोज, खनन प्लाटों का डिलेनियेशन, केन्द्र सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी, अवैध खनन पर प्रभावी रोक, रात्रिकालीन गश्त और खनन के क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर विभाग की विभिन्न गतिविधियों को गति दी गई. खनन विभाग ने कोरोना जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी उल्लेखनीय राजस्व एकत्रित किया है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किये पुरस्कार
सोमवार को दिल्ली में केन्द्रीय खान मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित समारोह में राजस्थान को ये पुरस्कार प्रदान किये गये. दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित समारोह में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ये पुरस्कार ग्रहण किये. समारोह में मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, राजस्थान माइंस, पेट्रोलियम एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल और माइंस निदेशक के.बी.पण्ड्या भी उपस्थित रहे.

राजस्थान को इन उपलब्धियों के लिये गया सम्मानित
राजस्थान खनिज विकास में देश में प्रथम स्थान रहा है. इसके लिये राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार में 3 करोड़ 60 लाख का पुरस्कार दिया गया है. अप्रधान खनिजों में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है. वहीं वर्ष 2021-22 में प्रधान खनिज की सात ब्लॉक की सफल नीलामी के लिये 1 करोड़ 40 लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके साथ ही वर्ष 2022-23 में प्रधान खनिज के एक ब्लॅाक की सफल नीलामी पर वित्तीय प्रोत्साहन के तौर पर 20 लाख रुपये प्रदान किए गए.

Tags: Amit shah, Jaipur news, Minerals, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.