राजस्थान में गहराया बिजली संकट, बंद हुए 8 प्लांट, ग्रामीण अघोषित कटौती से परेशान, जानें कब सुधरेगी सप्लाई
[ad_1]
जयपुर. राजस्थान में बिजली संकट फिर बढ़ने लगा है .राजस्थान में बिजली उत्पादन करने वाली 5 सुपर क्रिटिकल सहित 8 विद्युत इकाइयों के उत्पादन बंद होने के बाद एक इकाई को शुक्रवार शाम सिंक्रोनाइज कर लिया गया है. छबड़ा थर्मल प्लांट की 660 मेगावाट की एक इकाई को शुक्रवार देर शाम चालू कर दिया गया है, जो देर रात तक बिजली का फूल लोड पर उत्पादन करना शुरू करेगी. वहीं सूरतगढ़ और छबड़ा की बाकी बची इकाइयां शनिवार शाम तक चालू होने के आसार हैं. फिलहाल सूरतगढ़ में 1570 मेगावाट की तीन इकाइयों में उत्पादन ठप है. वहीं छबड़ा की दो इकाई में बॉयलर फीड लीकेज से 910 यूनिट उत्पादन प्रभावित हो रही है, जिसमें से केवल 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू किया गया है.
बिजली संकट के बीच राज्य को ओपन एक्सेस पॉवर एक्सचेंज से भी बिजली मिलने में परेशानी आ रही है और 12 रुपये प्रति यूनिट की दर पर पॉवर नहीं मिल रही है. वहीं बिजली संकट के चलते ग्रामीण इलाकों में बढ़ा विद्युत कटौती का दायरा बढ़ाया गया है, जिसके चलते औद्योगिक, कॉमिशियल, कृषि और घरेलू सप्लाई पर सभी पर इसका बुरा असर देखा जा रहा है. इसके चलते तीन से चार घंटे की अघोषित कटौती की मार देखने को मिल रही है.
यह टेमप्रेरी संकट-सीएमडी उत्पादन निगम
उनका कहना है कि छबड़ा सुपर क्रिटिकल की 660 मेगावाट की छठवी यूनिट में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जबकि सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल की आठवीं यूनिट से शनिवार देर शाम तक उत्पादन शुरू होगा. इन दोनों यूनिटों के आने से करीब 1300 मेगावाट से अधिक मिलेगी बिजली जिससे खासी राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 11:57 IST
[ad_2]
Source link