Take a fresh look at your lifestyle.

राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने पकड़े 2 कश्मीरी संदिग्ध, प्रतिबंधित इलाके में घूमने के दौरान किया डिटेन

0 171

[ad_1]

श्रीकांत व्यास, जैसलमेर. भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर बसे जैसलमेर जिले के सम इलाके में 2 कश्मीरी संदिग्ध युवकों को BSF के जवानों ने सोमवार को पकड़ा है. BSF के हत्थे चढ़े यह दोनों युवक कश्मीर के पुंछ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मिली जानकरी के अनुसार यह सरहद पर BSF के प्रतिबंधित इलाके मे सोमवार को घूमते हुए मिले थे. सूत्रों ने बताया कि BSF ने सरहद के प्रतिबंधित इलाके सम गांव के पास सोमवार देर रात इन दोनों को पकड़ा. BSF की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मोहम्मद अब्बास और मुमताज अहमद बताया.

कश्मीर के पुंछ इलाके के रहने वाले हैं 

वे सूरनकोट जिला पुंछ कश्मीर के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि वे मदरसों के लिए चंदा लेने के लिए जैसलमेर आए हैं. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में दोनों चंदे के पैसे, मदरसे आदि के नाम नहीं बताने और चंदे की रसीदें आदि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. BSF के जवानों ने पूछताछ के बाद दोनों को डिटेन कर लिया है. अब दोनों को सम थाना पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा.

सम थाना पुलिस दोनों युवकों को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपेगी. जहां सभी खुफिया सुरक्षा एजेंसियां दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ करेगी. जैसलमेर में इन दिनों संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ दिन पूर्व एक बांग्लादेशी युवक भी सरहद पार पाकिस्तान जाने के प्रयास करता हुआ पकड़ा गया था.

जयपुर में की जा रही पूछताछ

जिसको सस्पेक्ट लगने पर खुफिया एजेंसियां जयपुर ले गई और वहां उससे पूछताछ कर रही है. वही एक पाकिस्तानी नागरिक में कुछ दिन पूर्व सरहद पर पकड़ा गया था. अब एक बार फिर 2 कश्मीरी युवकों को मदरसों के लिए चंदा इकट्ठा करने की बात पर जैसलमेर के सरहदी इलाके से पकड़ा है. सूत्रों ने बताया कि जेआईसी में ही इनके जैसलमेर को सरहद पर प्रतिबंधित इलाके में आने का असल कारण उगलाया जाएगा. बीएसएफ के ऑपरेशन अलर्ट के चलते इन दिनों कई नापाक हरकत करने का प्रयास करने वाले सन्धिग्ध पकड़े जा रहे हैं.

Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.