[ad_1]
जयपुर. राजस्थान में चल रहा मानसून (Monsoon) की बारिश का दौर अभी प्रदेश के आधे हिस्से में जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून सोमवार से अगले 48 घंटे तक सक्रिय रहेगा. जबकि पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे तक ही सक्रिय रहेगा. उसके बाद पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने शुरू हो जायेगी. फिलहाल राजस्थान के कई जिलों में रह-रहकर बारिश (Rain) का दौर लगातार चल रहा है. इससे बांधों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में मानसून अगले दो-तीन दिनों के लिए ब्रेक लेने जा रहा है. मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून की गतिविधियां कम होने लगेंगी. लेकिन इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वर्तमान में उत्तर पूर्व विदर्भ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर और कोटा के कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है.
कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में अच्छी बारिश के आसार
इसके चलते पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में 48 घंटों तक मानसून आगामी सक्रिय रहेगा. इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में भी अगले 24 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है.
कल से कम होने लगेगी मानसून की गतिविधियां
निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में पूर्वी हवाओं के स्थान पर दक्षिण-पश्चिमी हवाएं प्रभावी होने के आसार हैं. इसके कारण से मंगलवार से लेकर 21 जुलाई के दौरान अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. इस दौरान कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
राजस्थान में बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सोमवार को सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. इनमें अजमेर के श्रीनगर में 7 सेंटीमीटर, टोंक तहसील में 5, बेंगू में 5, हिंडौली में 5 और सीकर में 4 सेमी समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मौसम सुहाना बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Monsoon Update, Rain alert, Rajasthan news, Weather Report
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 15:58 IST
[ad_2]
Source link