Take a fresh look at your lifestyle.

राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक!…कारकेड में घुसीं 2 बाहरी कार

0 174

[ad_1]

भोपाल. मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगन भाई पटेल की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हो गयी. भोपाल में राज्यपाल के कारकेड में अचानक 2 बाहरी कार घुस आयीं. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. बाहरी कारों के बेड़े में घुसते ही रास्ते पर तैनात पुलिसकर्मी एकदम से दौड़े और दोनों कारों को वहीं रुकवाकर किनारे लगा दिया. राज्यपाल का बेड़ा गुजरने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.

राज्यपाल भोपाल में प्रशासनिक अकादमी में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी ये वाकया घटा.  जब उनका कारकेट रवि शंकर मार्केट के सामने से गुजरा उसी समय अचानक एक के बाद एक दो कार उनके कारकेड में जा घुसीं. दोनों कार सवार पायलट गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. सड़क पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने आनन फानन में आवाज लगाकर उस कार को सड़क किनारे करा दिया. पीछे से आ रही एक और कार भी सड़क किनारे खड़ी हो गई इसके बाद कारकेड आगे निकल गया. यह घटना रविशंकर मार्केट के सामने हुई.

बड़ी लापरवाही उजागर…
इस घटनाक्रम ने राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक पर सवाल खड़े किए हैं. सुरक्षा और रूट पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है. ट्रैफिक डीसीपी हंसराज ने इस घटनाक्रम को लेकर बताया कि उनके पास अभी कोई जानकारी नहीं है. यदि जानकारी आती है तो मामले में संज्ञान लिया जाएगा. वहीं पुलिस के दूसरे अधिकारियों को भी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ राजभवन ने इसे सुरक्षा में चूक नहीं माना है. हालांकि अब यह वीडियो सामने आने के बाद राजभवन और पुलिस अधिकारियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 18:08 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.