Take a fresh look at your lifestyle.

रात में छत से कूदकर अपने ही मकान में घुसा युवक, छोटे भाई की कर दी हत्या; गिरफ्तार

0 171

[ad_1]

आकाश सेठिया.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के चतरा खूंटा गांव में छोटे भाई को घर में ज्यादा इज्जत मिलने से नाराज होकर बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह गुजरात भागने की फिराक में था. सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी अर्जुन गरासिया को गांव के पास के ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया. सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे सूचना मिली कि चतरा खूंटा गांव में एक युवक विकेश गरासिया की हत्या हो गई है. पुलिस ने तत्काल मौके पहुंच कर जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि हत्या मृतक के बड़े भाई ने की है. मृतक के पिता द्वारा इस बात की तस्दीक करने के बाद आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला. दरअसल, वह गुजरात भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मृतक के पिता हकजी गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा छोटा बेटा विकेश अपने मकान में सो रहा था. तभी मेरा बड़ा बेटा अर्जुन रात में उसके घर आया. अर्जुन घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपनी पत्नी के साथ दूसरे मकान में रहता है. वह रात्रि में घर आया और छत के ऊपर से पत्थर और घास-फूस हटाया और अंदर कूदकर बेटे की हत्या करके भाग गया.

छोटे भाई ने झगड़ा होने पर भाभी का पक्ष लिया था
पुलिस के समक्ष अर्जुन ने हत्या करना कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह स्नातक और बीएड किए हुए है, लेकिन उसे काफी प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं मिली. घर में कमाई करने वाला उसका छोटा भाई विकेश गरासिया था. नौकरी न होने के कारण घर के सभी फैसले विकेश की सहमति से लिए जाते थे और उसे कोई पूछता नहीं था, इसलिए वह हमेशा उस पर गुस्सा रहता था. आवेश में आकर उसने बीते दिनों अपनी पत्नी ईशा की पिटाई कर दी थी. इस दौरान घर के साथ ही विकेश ने भी अपनी भाभी का पक्ष लिया, इसी से वह नाराज था, जिसके कारण छोटे भाई की हत्या कर दी.

Tags: Banswara news, Brutal Murder, Rajasthan News Update

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.