Take a fresh look at your lifestyle.

राष्ट्रपति चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल, द्रौपदी मुर्मू को मिले दो एक्स्ट्रा वोट पर सवाल

0 133

[ad_1]

हाइलाइट्स

राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार थे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
एनडीए की तरफ से पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बनाया गया था उम्मीदवार

रायपुर. राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए जब एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा की थी, तब कांग्रेस के तमाम विधायकों और सांसदों ने कहा था कि उनका समर्थन संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा को ही जाएगा. सिन्हा जब विधायकों को समर्थन मांगने के लिए रायपुर आए, तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया था. राष्ट्रपति चुनाव से पहले विधायक दल की बैठक में डेमो भी कराया था. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल मच गई है. जी हां, छत्तीसगढ़ में साफ हो गया है कि दो वोटों से क्रास वोटिंग हुई है.

छत्तीसगढ़ में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को भाजपा के विधायकों की संख्या से दो वोट ज्यादा मिले हैं. छत्तीसगढ़ में 90 विधायक हैं और राष्ट्रपति चुनाव में सभी ने अपने वोट का उपयोग किया. इनमें से द्रौपदी मुर्मू को 21 मत मिले हैं, जबकि यशवंत सिन्हा को 69 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 है. यहां भाजपा विधायकों की संख्या 14 है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के 3 और बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं. जेसीसीजे और बसपा ने द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का पहले ही ऐलान किया था, इस तरह स्पष्ट है कि कांग्रेस के दो विधायकों ने मुर्मू को वोट दिया है.

विधिवत जानकारी लेकर सोचेंगे: मरकाम

राष्ट्रपति चुनाव में दो विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें तो अभी मीडिया से जानकारी मिली है. अभी इस बारे में विधिवत जानकारी ली जाएगी, इसके बाद ही सोचेंगे कि आगे क्या करना है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब वोटिंग हो रही थी तो कुछ आदिवासी विधायकों ने कहा था कि उन्होंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी है. इसी के आधार पर वोटिंग की है.  ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि किन दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. साथ ही यह भी इंतजार रहेगा कि पार्टी क्या कार्रवाई करती है.

Tags: Draupadi murmu, Presidential election 2022, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.