[ad_1]
भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गयी है. यात्रा एमपी से भी होकर गुजरेगी. यहां वो 17 दिन रहेगी. राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस के 100 बड़े नेता इसमें शामिल हो रहे हैं लेकिन कमलनाथ उनमें नहीं होंगे. इस पर हो हल्ला मचा हुआ है. कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे कमलनाथ की राहुल गांधी से दूरी के तौर पर देखा जा रहा है. कमलनाथ ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी पर बीजेपी लगातार हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज इसका जवाब दिया. कमलनाथ ने पूछा राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होने पर बीजेपी नेताओं के पेट क्यों दर्द हो रहा है. कमलनाथ ने बताया राहुल गांधी की यात्रा की अलग-अलग राज्यों में में कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी उन पर है. कोआर्डिनेशन का काम वह लगातार कर रहे हैं.
कमलनाथ से संदेश भेजकर दी शुभकामनाएं
कमलनाथ ने इससे पहले एक संदेश जारी कर राहुल गांधी को उनकी यात्रा के लिए बधाई दी. कमलनाथ ने 2 दिन बाद वीडियो संदेश जारी कर राहुल गांधी की यात्रा को प्रेम और भाईचारे की यात्रा बताया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. लेकिन कमलनाथ इसमें नहीं हैं. इस पर बीजेपी नेता लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा के सवालों का जवाब आज कमलनाथ ने बयान जारी कर दिया. कमलनाथ ने राहुल गांधी की यात्रा के सिलसिल में बैठक भी की. यात्रा मध्य प्रदेश से जितने दिन गुजरेगी उसकी तैयारी की समीक्षा की.
कहां गया यूरिया
जबलपुर से यूरिया गायब होने पर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा अगला साल चुनावी वर्ष नहीं है बल्कि बीजेपी सरकार के घोटालों का वर्ष होगा. हर दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं. पोषण घोटाला सामने आया. भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव के ठीक 6 महीने पहले सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharat Jodo Yatra, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 15:33 IST
[ad_2]
Source link