[ad_1]
रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है.अगले साल से लखनऊवासी गोमती नगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में टॉय ट्रेन की सैर कर सकेंगे.अभी तक टॉय ट्रेन की सैर के लिए लोगों को लखनऊ चिड़ियाघर जाना पड़ता था क्योंकि सिर्फ लखनऊ चिड़ियाघर में अभी ये टॉय ट्रेन मौजूद है.लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जनेश्वर मिश्र पार्क में अगले साल तक एक टॉय ट्रेन चलाने का फैसला ले लिया है.यह टॉय ट्रेन जनेश्वर मिश्र पार्क के सभी जरूरी हिस्सों से गुजरेगी.ताकि जो लोग पूरा जनेश्वर मिश्र पार्क नहीं घूम पाते हैं उन्हें ट्रेन के जरिए इस पार्क की खूबसूरती को पास से निहारने का मौका मिल सके.
3 से 4 स्टेशन होंगे
जनेश्वर मिश्र पार्क बहुत बड़ा है.ऐसा मानना है कि यह करीब 376 से लेकर 378 एकड़ तक फैला हुआ है.इसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है.ऐसे में इसे एक बार में पूरा घूम पाना बेहद मुश्किल होता है.यही वजह है कि यहां पर टॉय ट्रेन चलाने का फैसला लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लिया है.खास बात यह है कि यह टॉय ट्रेन लोगों को जनेश्वर मिश्र पार्क के सभी मुख्य हिस्सों तक पहुंचाएगी, ताकि लोग करीब से वहां का दीदार कर सकेें.इस ट्रेन के लिए लोगों को टिकट खरीदना होगा.इस टिकट की कीमत अभी तक तय नही की गई है.हालांकि यह टॉय ट्रेन लखनऊ चिड़ियाघर की टॉय ट्रेन से बहुत बड़ी होगी और इसमें एक बार में ज्यादा लोग बैठने की सुविधा होगी.
तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि टॉय ट्रेन चलाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.अगले साल तक यह ट्रेन जनेश्वर मिश्र पार्क में दौड़ने लगेगी.लोग यहां पर सैर सपाटे के साथ टॉय ट्रेन का भी आनंद उठा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:36 IST
[ad_2]