[ad_1]
जबलपुर. जबलपुर जिले मझगवां थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लव जिहाद के एक आरोपी ने थाने में ही जहर खा लिया. पुलिस आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गई और इलाज शुरू कराया. युवक पर आरोप है कि उसने दूसरे धर्म की लड़की को बरगलाकर भगाया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. इसी मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बयान देने थाने बुलाया था. इस घटना के बाद एक ओर हिंदू संगठन पुलिस की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तो, वहीं दूसरी ओर युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक शाहरूख खान नामक युवक दूसरे धर्म की युवती से प्रेम करता है. कुछ दिन पहले वह लड़की को अपने साथ भगा कर ले गया था. ये जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत मझगंवा थाने पहुंचे और युवती के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर तुरंत युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी. जब पुलिस ने लड़की को तलाश कर लिया तो उसे उसके परिजनों को सौंप दिया और युवक को थाने आकर बयान देने को कहा.
हिंदू संगठनों ने की ये मांग
इधर, जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो वह भी तुरंत थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. संगठन के सदस्य शाहरूख पर लव जिहाद का आरोप लगाने लगे. उन्होंने पुलिस से उसकी गिरफ्तारी की मांग की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मौके को संभाला और जैसे-तैसे मामला शांत किया. हिंदू संगठनों ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए. हो सकता है कि लड़की खुद लड़के के साथ न गई हो. उस पर किसी तरह का दबाव डाला गया हो. इस पुलिस ने संगठनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस पर लगा आरोप
इस बीच जब आरोपी शाहरूख के थाने बयान दर्ज होने थे तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत गंभीर हो गई. ये देख पुलिस उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गई. पुलिस ने बताया कि युवक के जहरीला पदार्थ खाते ही उसे अस्पातल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज तुरंत शुरू कर दिया. इस मामले में शाहरूख का कहना है कि पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है. उस पर दबाव डाला जा रहा है कि वह लड़की के बयान पलटवा दे. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और लड़की को तलाश कर उन्हें सौंप दिया गया. इसी मामले में आरोपी शाहरूख को बुलाया था. थाने में क्या हुआ और उसने जहर क्यों खाया, अभी यह स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 15:54 IST
[ad_2]
Source link