Take a fresh look at your lifestyle.

शख्स ने बेरहमी से की अपनी ही पत्नी की हत्या, खुद पहुंचा पुलिस थाने, बोला- मैं प्यार करता था, लेकिन..

0 151

[ad_1]

हरपाल सिंह खुंटे/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला की हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीडिपा में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जमीन मे दफना दिया. शव को दफन करने के बाद खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू सोनवानी सरेंडर करने आया और उसने बताया कि उसकी पत्नी शांति से प्रताड़ित था. इसलिए उसने बीती रात गमछा से गले को दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए नदी किनारे खेत में लेजाकर 2 फीट गड्ढा खोदकर दफना दिया.  बीते मंगलवार की सुबह खुद कोतरा रोड थाने जाकर आत्मसमर्पण किया है. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

आरेपी ने बयान में बताया कि कलमीडीपा किराये मकान में अपनी पत्नि शांति महानंद एवं शांति के बेटा (उम्र 14 वर्ष) के साथ रहता है. शांति का पूर्व पति उसे छोड़ दिया है, ये ड्रायवरी का काम करता है. वर्ष 2020 अप्रैल में लाकडाउन के समय से शांति महानंद को पत्नि बनाकर रखा था. उससे प्यार भी करता था. शांति अकेली बाजार आना जाना करती थी, जिसे मना करता था. इसपर शांति तुम शंका करते हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती थी.

खाना नहीं बनाने से भी था नाराज
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने बयान में बताया कि बीते दो तीन दिन से झगड़ा के बाद शांति खाना नहीं बना रही थी, जिस कारण मैं अपनी मां के घर रह रहा था. बीते 22 अगस्त की शाम शांति बुढ़ी माई मंदिर के पास आकर लड़ाई झगड़ा की. जब रात करीब 9.00 बजे घर पहुंचा तो गुस्से में आकर पत्नी शांति की हत्या करने की नियत से शांति को रात्रि लगभग 11.00 बजे घर से बाहर टिकरा मैदान ले जाकर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद अकेले ही पत्नी के शव को कंधा में डाल कर नाला के उस पार टिकरा मैदान ले गया. वहां गड्ढा खोदकर शव एवं गमछा को गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया और स्थान को छिपाने पेड़ की डंगाल को उसके ऊपर रख दिया था. इसके बाद सुबह खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Tags: Chhattisgarh news, Raigarh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.