[ad_1]
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को शराब में जहर पिला दिया. प्रेमी की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. युवक ने अपनी प्रेमिका के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि प्रेमिका ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसे रास्ते से हटाने का फैसला लिया. इसके बाद प्रेमिका ने उसे मिलने बुलाया और खाने के लिए कुछ लाने का कहकर दुकान पर भेज दिया. इसी दौरान युवक की शराब में जहर मिला दिया. प्रेमी शराब पीते ही जमीन पर गिर गया.
प्रेमी की हालत बिगड़ती देख प्रेमिका मौके से फरार हो गई. युवक किसी तरह अस्पताल पहुंचा. अगले होश आने के बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस ने युवक को पूरी तरह ठीक होने और अच्छे से इलाज कराने की सलाह दी है. 31 वर्षीय युवक का नाम संजय कुमार है और वह बांकी मोंगरा का रहने वाला है. संजय एसएस प्लाजा स्थित किसी निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है. संजय का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने शराब में चूहा मार दवा मिलाकर उसे मारने की कोशिश की है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिले मेमो के आधार पर सजंय का बयान दर्ज किया गया है. संजय ने बताया कि वो शादी शुदा है कुछ साल पहले उसकी पत्नी से विवाद हो गया और वो अपने मायके चले गयी है. माह भर पहले उसकी किसी लड़की से मुकालत हुई और उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई ये पता ही नहीं चला. लड़की की सगाई हो गई तब संजय को इस बात का पता चला तो लड़की को मिलने को बुलाया.
दोनों की मुलाकात सीएसईबी चौकी क्षेत्र के इंदिरा स्टेडियम में हुई. युवक अपने साथ शराब लेकर पहुंचा था. लड़की ने कहा कि कुछ खाने को लेकर आओ. इस दौरान लकड़ी ने उसके शराब में जहर मिला दिया और वह कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर पड़ा. जब संजय ने कहा कि उठाओ और मुझे अस्पताल ले कर चलो तब लड़की ने यह कहते हुए वहीं छोड़ दिया कि अब तेरा समय आ गया ये बोलकर भाग निकली.
संजय अस्पताल कैसे पहुंचा उसे याद नहीं
संजय ने बताया कि जब उसे होश आया तो वह अस्पताल के वॉर्ड में भर्ती था. संजय ने पुलिस को बताया कि उसे याद नहीं कि वह अस्पताल कैसे पहुंचा. संजय होश में आते ही अस्पताल से भाग कर घटना स्थल से संबंधित सीएसईबी चौकी पहुंचा और पुलिस से शिकायत की.
चौकी प्रभारी नवल साव ने उसे कहा कि पहले ईलाज कराओ. सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि एक युवक चौकी आया हुआ था. उसके गर्लफ्रेंड के साथ विवाद होना बताया है. जिला अस्पताल चौकी से बयान मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही बयान लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Korba news
FIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 17:12 IST
[ad_2]
Source link