[ad_1]
हाइलाइट्स
सिद्ध पुरुष हरिगिर बाबा की धौलपुर जिले के गुर्जर समाज में अच्छी मान्यता
चंबल किनारे आश्रम है, पास ही बड़े पुरा मोरोली में बना हुआ है मंदिर
दयाशंकर शर्मा.
धौलपुर. चंबल घाटी का डांग बंदूक बागी ऊंचे नीचे टीले, पिछड़ा इलाके के लिए जाना जाता है. यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. यहां करीब 150 गांव ऐसे हैं जहां बीते करीब 10 वर्ष से शादी में बैंड नहीं बजा है. यहीं नहीं दहेज को पूरी तरह खत्म कर दिया है. जिले के डांग इलाके सहित अन्य क्षेत्र के करीब 150 गांव में गुर्जर समाज के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. सामाजिक दबाव के कारण शादी और तेरहवीं जैसे आयोजनों में चंद पैसे वाले लोगों के हिसाब से खर्चा करना पड़ता था. लोग कर्ज में दब जाते थे. इस पर गुर्जर समाज के सिद्ध पुरुष श्री हरि गिरि बाबा ने करीब 10 वर्ष पूर्व बाड़ी में जिलेभर के गुर्जर समाज की बैठक बुलाई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज की किसी भी शादी में बैंड नहीं बजेगा. इसके स्थान पर दो पिपाड़ी बजाई जाएंगी.
साथ ही शादी के दौरान चढ़ावे में 3 तोले सोने से अधिक सोना और 5 से अधिक साड़ी नहीं ले जाएगा. तेरहवीं में पांच मन से अधिक आटे का खाना नहीं बनाया जाएगा. इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का समाज के पंच-पटेल बहिष्कार करेंगे व जुर्माना तय करेंगे. तभी से ये कुप्रथाएं डांग सहित जिले के करीब 150 गांव के गुर्जर समाज में पूरी तरह बंद हैं.
सामाजिक दबाव में मांग कर ले जाना पड़ता था चढ़ावा
गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि समाज में अधिकांश लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. लोग सामाजिक दबाव में दूसरों से उधार मांगकर आभूषण चढ़ावा में ले जाते थे. इसलिए गरीब लोगों को पूरी शादी के दौरान चढ़ावे की सुरक्षा की चिंता सताती रहती थी, जो बहुत परेशानी भरा था. यदि कोई चढ़ावा लेकर नहीं जाता था तो समाज में उसे हेय दृष्टि से देखा जाता था. इस पर लगाम लगने से लोगों को राहत मिली है.
सिद्ध पुरुष की आवाज से मिट गई सभी कुरीतियां
सिद्ध पुरुष हरिगिर बाबा की जिले के गुर्जर समाज में अच्छी मान्यता है. चंबल किनारे इनका आश्रम है व इनके पास ही बड़े पुरा मोरोली में इनका मंदिर बना हुआ है. बताया जाता है कि बाबा के हर किसी को दर्शन नहीं होते हैं जो सच्चे मन से जाता है, उसी को दर्शन होते हैं. इन्होंने ही जिले के गुर्जर समाज की सबसे पहली बैठक बुलाई थी. बाबा ने प्रस्ताव रखा तो एक स्वर में ही सभी ने मन से स्वीकार कर लिया जिसकी सभी पालना भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dholpur news, OMG News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 19:44 IST
[ad_2]
Source link