[ad_1]
भोपाल. शादी-जन्मदिन और अन्य किसी शुभ अवसर पर आपने शगुन का लिफाफा देते या लेते तो हमेशा देखा होगा. आपने भी न जाने कितने अवसर पर शगुन लिया-दिया होगा. भोपाल में भी शगुन का लिफाफा चल रहा है लेकिन ये किसी शुभ अवसर पर नहीं बल्कि जरूरत और मुसीबत के समय दिया जा रहा है. इसे शगुन का नहीं बल्कि सेहत का लिफाफा कह सकते हैं.
‘सेहत का शगुन’ यह एक अनूठी पहल है, जिसकी शुरुआत राजधानी भोपाल के शासकीय कर्मचारी और कॉन्ट्रेसक्टर्स ने की है. मुश्किल घड़ी में अपने साथियों और उनके परिवार की मदद के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े रहने के मकसद से की है. दरअसल भोपाल नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों और ठेकेदारों ने यह तय किया है कि भले ही शादी ब्याह में लिफाफा या गिफ्ट न ले जाएं लेकिन अगर कोई साथी या उसका परिवार अस्पताल में भर्ती है तो उसे आर्थिक मदद का लिफाफा शुभकामनाओं सहित जरूर देंगे.
सबसे कठिन समय में आर्थिक मदद ज़रूरी
इस अनूठी पहल की शुरुआत करने वाले नगर निगम के ठेकेदार दीपक सिंह ने बताया अब तक 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार इस मुहिम में शामिल हो चुके हैं. हादसे हम सभी के जीवन का हिस्सा हैं और यह कभी भी किसी के भी साथ घटित हो सकते हैं. हम में से ज्यादातर लोग इनके लिए पहले से तैयार नहीं होते जबकि शादी, जन्मदिन या किसी अन्य आयोजन के लिए हम महीनों पहले से तैयारी करते हैं. ऐसे में इन आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए आर्थिक तौर पर मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसलिए हम सब ने मिलकर इस मुहिम की शुरुआत की और अस्पताल में भर्ती किसी भी व्यक्ति को देखने जाने पर सेहत का शगुन देने का संकल्प लिया.
बच्चे के इलाज के लिए जोड़ा सेहत का शगुन
टीम पूरी सक्रियता के साथ अपनी इस पहल को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में झुलसे नगर निगम कर्मचारी प्रदीप सराठे और कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन साहू के 21 माह के बेटे के लिए टीम ने 3 लाख 11 हजार 400 का सेहत का शगुन पहुंचाया. इससे उनके इलाज में मदद मिली. सचिन साहू ने कहा सेहत का शगुन मिलने से उनके बेटे का इलाज अब काफी बेहतर हो रहा है. कुकर से दाल गिर जाने के चलते उनका 21 माह का बेटा 40 फ़ीसदी तक झुलस गया था. सचिन ने कहा कि मैं भी संकल्प लेता हूं कि आने वाले समय में इसी तरह दूसरों की मदद के लिए सेहत का शगुन ज़रूर दूंगा.
जनप्रतिनिधियों को जोड़ने की तैयारी
टीम सेहत का शगुन अपनी इस मुहिम से दूसरे लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. हाल ही में भोपाल नगर निगम के चुनाव हुए हैं और अब भोपाल के पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम के साथ जोड़ने की तैयारी है. नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा निगम से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों और ठेकेदारों ने बहुत अच्छी पहल की है और हम जनप्रतिनिधियों को भी इसके साथ जुड़ना चाहिए.
मदद और शुभकामना संदेश
जब भी किसी व्यक्ति को अस्पताल में मदद की जरूरत होती है तो टीम सेहत का शगुन उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंच जाती है और अस्पताल में जाकर परिजनों को लिफाफे सौपते हैं , लिफाफे में ना सिर्फ नगद राशि होती है बल्कि अपने हाथों से लिखा शुभकामना संदेश भी होता है. टीम सेहत का शगुन ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है जो कई लोगों के लिए आने वाले समय में बेहद मददगार साबित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal latest news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:21 IST
[ad_2]
Source link