[ad_1]
जबलपुर. जबलपुर में श्मशान घाट के पास शहर के एक नौजवान सिंगर अजय कनौजिया की लाश मिली. उसके सीने में चाकू से गहरे घाव थे. परिवार ने आशंका जताई थी कि अजय की हत्या की गयी है. पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री का है
जबलपुर के लॉर्डगंज थाना इलाके में रानीताल श्मशान घाट में हुई सिंगर की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. सिंगर की हत्या उसके ही परिचित युवक ने की थी. हत्या का कारण गांजा खरीदने पर तीन महीने पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है. हालांकि यह विवाद किस तरह का था पुलिस अभी इसकी जांच में जुटी है.
श्मशान घाट पर मिली थी लाश
शहर के रानीताल इलाके में श्मशान घाट में आज तड़के ऑर्केस्ट्रा में गाना गाने वाले अजय कनौजिया का शव मिला था. उसके सीने पर चाकू से गहरे घाव थे. जाहिर है पहली ही नजर में मामला हत्या का ही लग रहा था. उसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी. मृतक अजय कनौजिया के भाई महेंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि रानीताल श्मशान घाट क्षेत्र में ही रहने वाले युवराज कसरा के साथ कुछ महीनों पहले अजय का विवाद हुआ था. उसके बाद पुलिस ने युवराज की तलाश कर उसे हिरासत में लिया और वारदात के समय उसकी लोकेशन के विषय में पूछताछ की. उसमें उसने खुद ही श्मशान घाट के पास होने की जानकारी दी. जब पुलिस ने उससे गहराई से पूछताछ की तो युवराज ने अजय के साथ विवाद करने और चाइना चाकू से उसके सीने में वार कर हत्या करने की बात कबूल ली.
ऑर्केस्ट्रा के बाद घर लौट रहा था अजय
जानकारी के मुताबिक देर रात जब अजय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में युवराज ने उसका रास्ता रोका और दोनों के बीच फिर से पुरानी बात पर विवाद हुआ. युवराज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. वार सीधे सीने पर किया गया था इसलिए अजय वहीं निढाल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.अजय जब घर नहीं पहुंचा तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है और हत्यारे युवराज को जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brutal crime, Jabalpur crime
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 21:37 IST
[ad_2]
Source link