Take a fresh look at your lifestyle.

सतना में जानलेवा बना उल्टी दस्त, 11 दिन में नवजात बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

0 162

[ad_1]

सतना. सतना जिले में एक गांव में उल्टी दस्त जानलेवा हो गया है. यहां पिछले एक हफ्ते में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक नवजात बच्ची भी शामिल है. गांव वाले कह रहे हैं कि मोहल्ले के कुएं का दूषित पानी पीने से डायरिया फैला उसी से सभी की मौत हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग डायरिया से इंकार कर रहा है. विभाग का कहना है बच्ची की मौत कुपोषण से हुई. अगर स्वास्थ्य विभाग की बात सही है तब भी ये चिंता का विषय है कि बच्ची कुपोषण से कैसे मरी. गांव में उल्टी-दस्त और मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम प्रभावित इलाके में पहुंच चुकी है और हर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.

सतना जिले के मझिगंवा कस्बे के वार्ड नम्बर 18 में डायरिया फैला हुआ है. उल्टी-दस्त की बीमारी अब तक 5 लोगों की जान ले चुकी है. इलाके में ये डायरिया दूषित पानी पीने से फैला है. आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और घर घर दस्तक देकर मरीजों को चिन्हित कर रही है. इलाके में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.

11 दिन में 5 की मौत
मझिगंवा के एक मोहल्ले में पिछले 11 दिन से लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. इस वजह से अब तक एक नवजात सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डायरिया से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. पांच मृतकों में से एक नवजात की मौत सांस फूलने से हुई जबकि एक वृद्ध की स्वाभविक मौत हुई है. इनके अलावा एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से हुई. जबकि सात वर्षीय मासूम की मौत कुपोषण से हुई.

ये भी पढ़ें- 2023-24 के लिए प्रियंका गांधी होंगी कांग्रेस की स्टार प्रचारक, मालवा के लिए रोड मैप तैयार

गांव में कैम्प
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक अवधिया का कहना है जिस नवजात बच्ची की मौत हुई वो अति कुपोषित थी. उसका कई बार पोषण पुनर्वास क्रेंद में इलाज कराया गया था. लेकिन फिर भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. हालांकि डायरिया की आशंका को देखते हुए गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया है जो अगले रविवार तक गांव में रहेगा.

Tags: Madhya pradesh latest news, Satna news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.