[ad_1]
हाइलाइट्स
धौलपुर शहर के एक होटल में दिया गैंगरेप की वारदात को अंजाम
पीड़िता ने महिला थाने में तीनों युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में एक और महिला सोशल मीडिया (Social media) पर हुई दोस्ती की आड़ में गैंगरेप (Gang rape) का शिकार हो गई. पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है. उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर धौलपुर बुलाया गया था. बाद में तीन युवक महिला से होटल में गैंगरेप कर फरार हो गये. पीड़िता ने महिला थाना में तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
धौलपुर महिला थानाप्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है. उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अर्जुन नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी. वह इंस्टाग्राम की आईडी से महिला से लगातार बात कर रहा था. युवक ने अपना नाम अर्जुन बताया था. वह ग्वालियर का रहने वाला है. अर्जुन ने महिला को जॉब दिलाने के बहाने धौलपुर बुला लिया. इस पर पीड़िता धौलपुर आ गई.
होटल में ले जाकर किया गैंगरेप
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अर्जुन रविवार को उसे धौलपुर के पास गुलाब बाग चौराहा स्थित एक होटल में ले गया. वहां उसके दो अन्य साथी देवेंद्र और अरविंद भी वहां पहुंच गये. वे उसे होटल के एक कमरे में ले गये. वहां पर तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. उसके बाद पीड़िता महिला थाना पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं.
राजस्थान में पहले भी हो चुके हैं ऐसे केस
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये हैं जब युवतियां सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के फेर में रेप और गैंगरेप की शिकार हो चुकी हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों को लेकर आगाह करती है कि युवतियां और महिलायें सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से पहले उस शख्स के बारे में पूरी तहकीकात करे और हर किसी के बहकावे में नहीं आये. पिछले दिनों कोचिंग सिटी कोटा में भी एक छात्रा इसी तरह की दोस्ती का शिकार हो गई थी. छात्रा से मिलने आया युवक उससे रेप करने के बाद हत्या करके फरार हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Dholpur news, Gang Rape, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:36 IST
[ad_2]
Source link