[ad_1]
अजमेर. नूपुर शर्मा मामले को लेकर बीते 17 जून को ‘सर तन से जुदा’ वाला विवादित नारा देने वाले गोहर चिश्ती को अजमेर पुलिस ने गुरुवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. 17 जून को गोहर चिश्ती ने अजमेर की दरगाह के बाहर खड़े होकर विवादित नारा दिया था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी. चिश्ती बीते 23 जून से फरार चल रहा था. वहीं इसी मामले में 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस टीम गुरुवार की रात या फिर शुक्रवार की सुबह हैदराबाद से अजमेर पहुंचेगी. गोहर चिश्ती हैदराबाद के साईंनाथ गंज इलाके में अपने दोस्त मुनव्वर के घर पर छिपा हुआ था.
अजमेर पुलिस की टीम हैदराबाद आई थी और हैदराबाद पुलिस की मदद से उसको हिरासत में लिया. अजमेर पुलिस मुनव्वर को भी साथ मे लेकर आ रही है. मुनव्वर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हैदराबाद पुलिस के पास नहीं है. गोहर चिश्ती ने 17 जून को अजमेर में नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के एक प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारेबाजी की थी और सिर्फ तन से जुदा का भड़काऊ नारा लगाया था.
उसके बाद 23 जून को गौर चिश्ती के खिलाफ अजमेर में केस दर्ज हुआ था. कुछ ही दिन बाद 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही गोहर चिश्ती फरार था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 7 टीमें गठित की थीं, जो देशभर में उसकी तलाश कर रही थी.
चिश्ती को हैदराबाद से फ्लाइट से अजमेर लाया जा रहा है. अब जांच एजेंसी गौहर चिश्ती से पूछताछ करेंगी. यह जानने की कोशिश करेंगी कि क्या उदयपुर और अजमेर का कन्हैया लाल हत्याकांड में कोई कनेक्शन है? गौहर चिश्ती ने सबसे पहले ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया था. शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे अजमेर एसपी प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
(इनपुट: भवानी सिंह से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 20:38 IST
[ad_2]
Source link