[ad_1]
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में बीते शुक्रवार को हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. युवक के रिश्तेदारों ने ही आपसी रंजिश के चलते युवक को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने हत्या के बाद जारी पूछताछ में यह खुलासा किया है. नागौरी गेट थाना क्षेत्र में स्थित मिरासी कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जिसके बाद हमलावर युवक को मृत समझकर मौके से भाग निकले थे. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
डॉक्टर्स ने बताया कि चोट लगने के कारण ज्यादा रक्तस्त्राव होने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आपसी रंजिश में यह हमला किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. शनिवार को इस मामले में कुछ और भी युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने शनिवार सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
संदिग्धों से हुई पूछताछ
घटना के बाद परिजन मॉर्चरी पर एकत्र हो गए थे. पुलिस ने मामले में तत्परता रखते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने बताया कि हमलावर रिश्तेदार ही है. नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि मिरासी कॉलोनी नागौरी गेट निवासी 30 साल का शकील पुत्र शफी मोहम्मद रात दस बजे होटल से खाना लेकर अपने घर की तरफ लौट रहा था. उसके घर से कुछ दूरी पर ही उस पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया.
हमलावर उससे मारपीट कर मृत समझकर फरार हो गए. घटना में घायल हुए शकील को कुछ लोगों की मदद से उपचार के लिए एमजीएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद नागौरी गेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शकील पर यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया. दरअसल मृतक शकील की एक अन्य पक्ष के लोगों से कुछ दिनों पहले तू-तू, मैं-मैं हुई थी बाद में पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया था. दूसरे पक्ष के तीन लोग अभी जेल में है. इस रंजिश में यह हमला होने की आशंका जताई जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:58 IST
[ad_2]
Source link