[ad_1]
भोपाल. शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) से एक दिन पहले 4 सितंबर को राजधानी भोपाल में शिक्षकों का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. प्रदेश भर के 52 जिलों से नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल होंगे. 15 हजार से ज्यादा नवनियुक्त शिक्षक बीएचईएल दशहरा मैदान में एक दिवसीय सामूहिक प्रशिक्षण में भाग लेंगें. माना जा रहा है कि साल 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले नवनियुक्त शिक्षकों को साधने की कोशिश की जा सकती है.
बता दें कि भोपाल के दशहरा मैदान में प्रदेश भर के 52 जिलों से शिक्षक पहुंचेंगे. ऐसे में बीएचईएल दशहरा मैदान में बड़े स्तर की तैयारियां की गई हैं. यहां 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों के बैठने की व्यवस्थाएं की गई है. बड़े से मंच के हर तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में दोपहर में शामिल होंगे.
शिक्षकों का हो रहा रजिस्ट्रेशन
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे शिक्षको का हर जिले में स्कूल स्तर पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था. रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही हर जिले में शिक्षकों को भोपाल लाने बसों की व्यवस्थाएं की गई हैं. हर जिले से शिक्षक बसों से दशहरा मैदान में पहुंचेंगे. शिक्षकों की व्यवस्थाओं के लिए नवीन कन्या उमावि तुलसीनगर भोपाल में मॉनीटरिंग रूम बनाया गया है. तो वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही शिक्षकों के लिए हेल्प डेस्क भी तैयार किए गए हैं. प्रशिक्षण में पहुंचने वाली 60 फीसदी महिला शिक्षिकाएं हैं.
शिक्षकों के लिए हो सकती है घोषणाएं
बड़े स्तर पर होने जा रहे प्रशिक्षण को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी एक हफ्ते से तैयारियों में जुटे हुए हैं. शिक्षकों को उम्मीद है कि नवनियुक्ति शिक्षकों का प्रोवीजन पीरियड कम होने की घोषणा हो सकती है. प्रोवीजन पीरियड तीन साल की जगह दो साल करने की उम्मीद शिक्षकों को है. तो वहीं शिक्षकों को 100 फीसदी वेतन देने की घोषणा भी हो सकती है. बता दें कि कमलनाथ सरकार ने 100 प्रतिशत वेतन की जगह 70 प्रतिशत वेतन देने की घोषणा की थी. फिर दूसरे साल 80 फीसदी वेतन तीसरे साल 90 फीसदी और फिर 100 फीसदी वेतन दिया जाएगा. अब 70 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत वेतन देने की घोषणा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम में 5043 पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता
DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में इस पोर्टल से मिलेगा एडमिशन, यहां जानें पूरी डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Job news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 15:55 IST
[ad_2]
Source link