[ad_1]
विष्णु शर्मा/जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 हजार रुपयों के लालच में एक युवक ने अपने साथी की पत्थर से बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को नाले में फेंककर फरार हो गया. 19 जुलाई को हुए इस ब्लाइंड मर्डर का शुक्रवार को खुलासा करते हुए विश्वकर्मा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार सुबह शव को भी नाले से बरामद कर लिया. विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि 45 वर्षीय मृतक सुभाष यादव यूपी का रहने वाला था. वह जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में काम करता था.
पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी विक्रांत भी सुभाष के साथ काम करता था. पड़ताल में सामने आया कि 19 जुलाई को सुभाष ने बैंक से 25 हजार रुपए निकाले थे. तब विक्रांत भी सुभाष यादव के साथ मौजूद था. पुलिस पूछताछ में विक्रांत ने खुलासा किया कि रुपए देखकर उसके मन में लालच आ गया. वह सुभाष यादव को बहाना बनाकर वीकेआई में सुनसान जगह ले गया. वहां मौका पाकर सुभाष के सिर में करीब 10 किलो वजन का पत्थर उठाकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. जब सुभाष ने दम तोड़ दिया. तब उसकी लाश को नाले में फेंककर विक्रांत फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला हत्या का राज
जयपुर के विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी के मुताबिक 19 जुलाई को सुभाष यादव घर नहीं लौटा. तब उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. इसके बाद 21 जुलाई को सुभाष के बेटे ने विश्वकर्मा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई. तब पुलिस ने सुभाष की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मोबाइल कॉल लोकेशन चैक की. इसमें अंतिम बार सुभाष के साथ विक्रांत के मौजूद होने की जानकारी मिली. पुलिस ने विक्रांत को पकड़कर पूछताछ की. तब वह इंकार करता रहा. आखिरकार में उसने रुपयों के लालच में अपने साथी की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 13:24 IST
[ad_2]
Source link