Take a fresh look at your lifestyle.

56 दुकान पर अब जायके के साथ ले सकेंगे फरमाइशी गीत-संगीत का आनंद, लॉन्च हो रहा है एफएमप चैनल

0 146

[ad_1]

इंदौर. देश विदेश में अपने ज़ायके के लिए मशहूर इंदौर के 56 दुकान बाजार में अब स्वाद के साथ सुमधुर संगीत का भी मजा ले सकेंगे. 56 दुकान का अपना एफएम चैनल शुरू होने वाला है. यहां आने वाले लोग अब खाने के जायके के साथ साथ फरमाइशी गीतों का आनंद भी ले सकेंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरूआत होने जा रही है.

अपने अनोखे स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर इंदौर के 56 दुकान बाजार में लोगों को अब अलग तरह का अनुभव होगा. उन्हें यहां अपने पसंदीदा खाने के साथ मधुर गीत सुनने का भी मौका मिलेगा. दूरदराज से आए लोग इंदौरी जायके के साथ ही अपने फरमाइश के गीत भी यहां सुन सकेंगे. यही नहीं,यहां लोग अपने बर्थडे, शादी की सालगिरह समेत खुशी के मौकों पर अपने स्पेशल दिन को और भी खास बनाने के लिए रेडियो के जरिए स्पेशल संदेश और गाने भी सुनवा सकेंगे.

56 दुकान रेडियो चैनल
56 दुकान का अपना एफएम रेडियो चैनल शुरू होने जा रहा है. दो साल पहले स्मार्ट सिटी कंपनी ने अहमदाबाद की ट्रू पाइ आर कंपनी से एग्रीमेंट किया था. लेकिन कोरोना काल के कारण इसे टाल दिया गया था. अब संक्रमण का खतरा टलने के बाद एक बार फिर कंपनी ने इसका टेंडर जारी किया है. इसकी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है रेडियो 56 एक नया और अनूठा प्रयोग है. 56 दुकान बाजार में लाजबाव पकवानों के साथ सुमधुर संगीत का आनंद भी लोग ले सकेंगे. दूसरा  शहर की यातायात से जुड़े अपडेट भी रेडियो पर अनाउंस होते रहेंगे. जैसे कि किस इलाके में ट्रैफिक है या किस इलाके से गुजरना ठीक है.ये जानकारी भी बीच बीच में रेडियो से दी जाती रहेगी.

ये भी पढ़ें- पीएससी में चयन नहीं हुआ तो बन गयी नकली एसडीएम, शुरू कर दिया तबादले का धंधा

मोबाइल एप और ऑनलाइन फरमाइशी प्रोग्राम
56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा का कहना है इंदौर के छप्पन दुकान पर मिलने वाली ये सुविधा देश के किसी भी बाजार के लिए सबसे पहली होगी. इससे पहले ये सुविधा सिर्फ दिल्ली-चेन्नई एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई के कुछ मॉल्स में दी जा रही है. ऐसे में ये उपलब्धियां हासिल करने वाला इंदौर का 56 दुकान देश में पहला बाजार होगा. यहां लोग मोबाइल एप और ऑनलाइन अपने फरमाइशी नगमे सुन सकेंगे. साथ ही छप्पन दुकान बाजार क्षेत्र में किसी का सामान, मोबाइल या कोई दूसरी कीमती चीज गुम होने पर भी रेडियो पर उसका अनाउंसमेंट होगा.

अपनों के लिए गीत और संदेश
इंदौर की छप्पन दुकान पहुंचने वाले मालवी व्यंजनों के शौकीन भी इस खबर से खासे उत्साहित हैं. उनका कहना है शहर और उसके आसपास के इलाकों के अधिकतर लोग यहां पार्टी, बर्थडे, मैरिज एनिवर्सरी मनाने आते हैं. उनकी खुशी अब दोगुनी हो जाएगी क्योंकि अब वे रेडियो के माध्यम से अपने संदेश को अपने दोस्तों,प्रियजनों तक पहुंचा सकेंगे. साथ ही अपने पसंदीदा खाने के साथ मनपंसद गीतों का लुत्फ भी उठा सकेंगे.

विज्ञापन से कमाई
छप्पन दुकान पर रेडियो संचालक एजेंसी की कमाई भी होगी. वो विज्ञापनों के जरिए अपना खर्चा निकालेंगी. एक घंटे के कार्यक्रम में 10 मिनिट का विज्ञापन भी होगा. संचालक एजेंसी स्मार्ट सिटी कंपनी को हर तीन महीने में एडवांस पेमेंट करेगी. ये रेडियो स्टेशन सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलाया जाएगा.

Tags: Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.