Take a fresh look at your lifestyle.

Chhattisgarh: बहिष्कृत किए जाने का दंश झेल रहे 13 परिवार, दुकानों से नहीं मिल रहा सामान

0 174

[ad_1]

राजनांदांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. अम्बागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम जरहाटोला में गांव के कुछ दबंगों ने 13 परिवारों का बहिष्कार कर दिया है. इन 13 परिवारों के करीब 150 सदस्य गांव से अलग-थलग हो गए हैं. इतना ही नहीं इन परिवारों को गांव की किसी भी दुकान से सामान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही काम करने के लिए लोग तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं गांव के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी इन परिवारों को शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब इन परिवारों के सदस्यों ने रविवार को लिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कर गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सरकारी योजनाओं से काटा नाम
बहिष्कृत किए गए परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंगों ने कुल 13 परिवारों को गांव से बहिष्कृत किये जाने का फरमान जारी कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दुकानों से उन्हें सामान नहीं दिया जा रहा है. कोई उनसे बात नहीं कर रहा है. गांव के मजदूर भी उनके खेतो में काम करने से मना कर रहे हैं. गांव के सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों से भी उन्हें दूर रखा जा रहा है. दर्जी, नाई और अन्य लोगों ने भी दूरी बना रखी है. उनके पशुधन को भी गांव का चरवाहा ले जाने से मना करता है. जल जीवन मिशन अंतर्गत योजना की सूची से हमारा नाम भी काट दिया गया है. हमे सभी शासकीय लाभों से वंचित रखा जा रहा है.

जमीन अतिक्रमण के बाद दंबंगों ने उठाया कदम
इसकी वजह बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीते कार्यकाल में सरपंच द्वारा हम एक परिवार को गांव में आवासीय भूमि का आबंटन किया गया था. जिस पर गांव के कुछ तथाकथित दबंगों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन इसके बावजूद भूमि का आबंटन एक परिवार के पक्ष में यथावत रहने की वजह से इन दबंगों द्वारा इस तरह से गांव से बहिष्कृत कर हम सभी को प्रताड़ित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बताया कि उनके द्वारा राजपत्रित अधिकारी के माध्यम से जांच कराई जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 13:36 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.