Take a fresh look at your lifestyle.

Cobra Snake Panic: एसपी के बंगले में घुसा 5 फीट लंबा कोबरा, पुलिसकर्मियों की फूली सांसें

0 147

[ad_1]

हाइलाइट्स

कोबरा के नहीं पकड़ने जाने तक पुलिसकर्मियों के पसीने छूटते रहे
कोटा संभाग में कोबरा सांप निकलने की पहले भी काफी घटनायें हो चुकी हैं

बूंदी. बारिश के मौसम में सांपों समेत अन्य जहरीले जीवों का बाहर निकलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को बूंदी पुलिस अधीक्षक जय यादव के आवास में कोबरा सांप (Cobra Snake) घुस गया. कोबरा सांप देखकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. सांप करीब पांच फीट दो इंच लंबा बताया जा रहा है. बाद में वहां सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया. टीम में शामिल युवा स्नेक कैचर कोबरा मैन युधिष्ठर मीणा ने आधे घंटे तक मशक्कत कर सांप को रेस्क्यू (Rescue) करके सुरक्षित तरीके से रामगढ़ विषधारी जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार को दिन में हुई. कोबरा सांप एसपी जय यादव के आवास के मैन गेट उनके कमरे में घुस रहा था. इस दौरान वहां तैनात गार्ड कांस्टेबल घनश्याम की नजर उस पर पड़ गई. एसपी आवास में सांप घुसने की खबर से वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. उसके बाद सुरक्षा गार्डों ने तत्काल कार्यालय में बैठे पुलिस अधीक्षक को सूचित किया और कोबरा को रेस्क्यू करने के लिए सिविल डिफेंस टीम को बुला लिया.

कोबरा को पकड़कर रामगढ़ विषधारी के जंगल में छोड़ा
उसके बाद मौके पर पहुंचे सिविल डिफेंस के जवान युधिष्ठर मीणा ने कोबरा को रेस्क्यू करने के लिये मशक्कत शुरू की. करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर युधिष्ठर ने कोबरा को पकड़ लिया. फिर उसे रामगढ़ विषधारी के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. जब तक कोबरा पकड़ा नहीं गया तब तक पुलिसकर्मियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ी हुई रही. उल्लेखनीय है बरसात के मौसम में सांप और अन्य जहरीले जानवर अक्सर अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं. कोटा संभाग में स्थित जंगलों के कारण यह समस्या ज्यादा रहती है.

कोटा संभाग में पहले भी कई बार हो चुकी है ऐसी घटनायें
यहां कई बार कोबरा और अन्य जहरीले सांप घरों और कार्यालय में घुस जाते हैं. बाद में उन्हें पकड़ने में खासा मशक्कत करनी पड़ती है. गनीमत है कि बड़ी संख्या में कोबरा जैसे सांप निकलने के बावजूद अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी को इनके द्वारा काटने की घटना नहीं हुई. कोटा संभाग में कई बार कोबरा सांप दुपहिया और चार पहिया वाहनों में भी डेरा जमा लेते हैं. हाल ही में बारां में एक खेत में अजगर के घुस जाने के कारण वहां हड़कंप मच गया था. कोटा मुख्यालय पर कई बार चंबल नदी से निकलकर मगरमच्छ भी आबादी इलाकों में और सड़कों पर पहुंच जाते हैं.

Tags: Bundi, Cobra snake, Rajasthan news, Wildlife news in hindi

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.