[ad_1]
रंजन दवे, जोधपुर. जोधपुर के केंद्रीय सुरक्षा रिजर्व बल प्रशिक्षण केंद्र में खुदकुशी करने वाले नरेश के पिता रात भर उसे समझाने का प्रयास करते रहे. पिता की समझाइश के बाद भी नरेश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि शहर के दइजर स्थित पालड़ी खिंचियान के इस प्रशिक्षण केंद्र में CRPF जवान नरेश ने अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी के साथ खुद को फ्लेट में बंद कर लिया. इसके बाद उसने रुक-रुककर अपनी बालकनी में आकर फायरिंग शुरू कर दी. इसकी जानकारी शिविर में फैलते ही हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से मोर्चा संभाल लिया.
अधिकारियों ने जवान नरेश को समझाने के प्रयास शुरू किए. बताया जा रहा है कि नरेश बीते दिनों डीआईजी के साथ हुई किसी बात को लेकर आहत था. नरेश पूरी रात फायरिंग करता रहा. अधिकारियों के समझाने के बावजूद नरेश ने 10-11 फायर किए. नरेश के पास इंडियन स्माल आर्म सिस्टम की लाइट मशीन गन थी. इस मामले की जानकारी नरेश के पिता को भी दी गई.
नरेश के पिता देर रात सीआरपीएफ के प्रशिक्षण शिविर पहुंच गए थे. रातभर चले इस घटनाक्रम के बाद सोमवार सुबह नरेश ने मशीन गन अपने गले के ऊपर फंसाकर ट्रिगर दबा दिया. नरेश की मौत होते ही उसकी पत्नी विलाप करने लगी. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों ने पत्नी और बच्ची को बाहर निकाला.
काम नहीं आई पिता की समझाइश
पुत्र नरेश जाट के अपने क्वार्टर में पत्नी व बच्ची को बंद कर हवाई फायरिंग की जानकारी पर पिता लिखमाराम राजोला गांव से जोधपुर आए थे. रविवार रात से ही वे समझाइश करते रहे. दोस्तों और उसके साथ काम करने वाले जवानों ने भी समझाइश का प्रयास किया, मगर वे नाकाम रहे. आखिरकार नरेश ने खुद को सोमवार की सुबह गोली मार कर खत्म कर लिया.
मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि मृतक जवान नरेश जाट के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा सीआरपीएफ को सुपुर्द किया गया है. मंगलवार को सीआरपीएफ की तरफ से राजकीय सम्मान के साथ विदाई देकर शव उसके पैतृक गांव राजोला पाली भेजा जाएगा. पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के अनुसार उसके आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. वह घरेलु परेशानी में था या ऑफिशियल तौर पर परेशान था, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 22:28 IST
[ad_2]
Source link