[ad_1]
रिपोर्ट – पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. कभी लापरवाही तो कभी कमियों के चलते सुर्खियों में रहने वाले दौसा ज़िला अस्पताल की हालत में सुधार हो रहा है. पहले यहां छोटे-छोटे ऑपरेशन होना भी बड़ी बात थी और अक्सर मरीज़ों को जयपुर रेफर किया जाता था, लेकिन अब ज़िला अस्पताल में ऑपरेशनों की संख्या बढ़ भी रही है और कई तो निशुल्क हो रहे हैं. ये सब बदलाव आने के दो बड़े कारण हैं, एक तो चिकित्सा मेंत्री ने यहां सीधे व्यवस्थाओं में दखल दिया है और बड़ी राशि भी खर्च की गई है. दूसरे अस्पताल के प्रभारी बदले जाने से भी यहां निगरानी और इंतज़ाम बेहतर हो रहे हैं.
असल में, अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखा था, जिसके बाद यहां दो सोनोग्राफी मशीनें मिलीं. मंत्री के कहने पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई. अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी आश्वासन मिला. मीणा ने अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट के इंतज़ाम में भी दखल दिया. मंत्री ने अस्पताल प्रभारी को निर्देशित किया, जिसके बाद इमरजेंसी में 5 डॉक्टर कार्यरत हैं. यही नहीं, दौसा विधायक और मंत्री मुरारी लाल मीणा ने ज़िला अस्पताल के लिए 50 लाख रुपए दिए, जिससे एक सोनोग्राफी मशीन, एक डिजिटल एक्स-रे मशीन, एक ऑटो आई जनरल मशीन खरीदी गई.
औचक निरीक्षण से पकड़ में आईं खामियां
अस्पताल के कर्मचारी बताते हैं कि कुछ समय पहले प्रभारी बनाए गए शिवराम मीणा रोज़ाना अचानक अस्पताल के किसी भी भाग में पहुंचकर व्यवस्थाओं की खामियां देखते हैं और उन्हें बेहतर करने के लिए निर्देश देते हैं. यही नहीं, प्रभारी अस्पताल में रहकर करीब 4 से 5 घंटे मरीज़ों को भी देखते हैं. मीणा और उनके स्टाफ ने यह भी बताया कि पहले अस्पताल में बहुत कम संख्या में ऑपरेशन हुआ करते थे, लेकिन अब संख्या किसी महीने में 400 ऑपरेशन तक भी पहुंच रही है.
ये ऑपरेशन करवा सकते हैं आप
ज़िला अस्पताल में तीन ऑपरेशन थिएटर हैं. एक आईओटी, जनरल ओटी और गायनेक. आईओटी के लिए राज्य सरकार ने फेको मशीन भी पिछले दिनों उपलब्ध करवाई है, जिससे यहां आंख के ऑपरेशन भ्ज्ञी बेहतर ढंग से हो पा रहे हैं. साथ ही, जनरल ओटी में ऑर्थोपेडिक्स और पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन, पेट के अंदर गांठ, हर्निया, स्तन गांठ, सिस्टिक स्वेलिंग, छोटी गांठ निकालने के ऑपरेशन सहित अन्य छोटे बड़े ऑपरेशन भी ज़िला अस्पताल में हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, District Hospital
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 14:52 IST
[ad_2]
Source link