[ad_1]
इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बुधवार से इंदौर-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई. इंदौर स्टेशन पर सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. ये ट्रेन इंदौर से दिल्ली के लिए हफ्ते में 3 दिन और 3 दिन दिल्ली से इंदौर के लिए उपलब्ध रहेगी.
इंदौर से ये ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 पर चलकर सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का मुख्य स्टॉप नागदा, मथुरा और पलवल रहेगा,वहीं नई दिल्ली से ये ट्रेन शुक्रवार,शनिवार और मंगलवार सुबह 6:45 बजे चलेगी और पलवल मथुरा व नागदा स्टेशनों पर रुकेगी. इस नई ट्रेन से सप्ताह में करीब 9 हजार यात्रियों को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का किया धन्यवाद
वहीं इंदौर को मिली इस सौगात को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया. लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से इंदौर की रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है. सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में रेलवे के हालात बेहतर हुए हैं और भारत के दुर्गम और सुदूर क्षेत्रों में भी अब ट्रेन सेवा उपलब्ध हो रही है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गतिशक्ति महायोजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल,रोड,एयर कनेक्टिविटी औैर जलमार्ग से पूरे देश मे समग्र योजना के रुप में काम हो रहा है. वहीं केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के प्रयास से इंदौर की कनेक्टिविटी हर मामले में लगातार बेहतर हो रही है. वहीं इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए रेलवे नेटवर्क का जो विकास किया है,उससे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना साकार हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 23:26 IST
[ad_2]
Source link