Take a fresh look at your lifestyle.

Indian Railways: यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, आज से सप्‍ताह में 3 द‍िन चलेगी इंदौर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, जानें शेड्यूल

0 151

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने इंदौर और नई द‍िल्‍ली के बीच चलने वाले सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन में कुछ बदलाव करने का न‍िर्णय ल‍िया है. रेलवे की ओर से 24 अगस्‍त से इंदौर-नई दिल्‍ली के बीच (वाया फतेहाबाद-रतलाम-नागदा) 20957/20958 सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (Indore-New Delhi Superfast Express) को सप्‍ताह में 3 दिन चलाने का फैसला क‍िया है ज‍िससे यात्र‍ियों का रेल आवागमन और सुगम और आसान हो सकेगा.

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक इंदौर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन को वाया फतेहाबाद-रतलाम-नागदा संचाल‍ित क‍िया जाएगा ज‍िसकी सेवा रेलयात्र‍ियों को सप्‍ताह में तीन द‍िन मि‍लेगी जोक‍ि निम्‍नानुसार लागू हो:-

Indian Railways: रामदेवरा मेले के श्रद्धालुओं को रेलवे चलाएगा 10 मेला स्‍पेशल ट्रेनें, राजस्‍थान के इन खास शहरों से चलेंगी ये, देखें ल‍िस्‍ट 

ट्रेन संख्‍या 20957 इंदौर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस आज 24 अगस्‍त से इंदौर से प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सांय 04.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 20958 नई दिल्‍ली–इंदौर त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस दिनांक 25 अगस्‍त से प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.45 इंदौर पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोच की व्‍यवस्था रहेगी जोक‍ि मार्ग में बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., भरतपुर जं. तथा मथुरा जं. स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.