Take a fresh look at your lifestyle.

Indian Railways: रामदेवरा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा 5 स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

0 162

[ad_1]

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रामदेवरा मेले के लिए 5 स्पेशल ट्रेनो का संचालन शुरू किया है. रामदेवरा प्रदेश के बड़े मेलों में शुमार है. इस मेले में जैसलमेर से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे 25 अगस्त से 9 सितंबर के बीच जोधपुर-पोकरण,  जोधपुर-रामदेवरा, जोधपुर-मारवाड़ और लालगढ़-रामदेवरा रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. मेले में जाने वाले श्रद्दालु इन रेलों के ज़रिए रामदेवरा पहुंच सकते हैं.

रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर और लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के मध्य स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है.

देखें स्पेशल ट्रेन का पूरा शेड्यूल

1. जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक जोधपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 07.35 बजे पोकरण पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक पोकरण से 08.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल  ट्रेन
गाड़ी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल  दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

3. जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल  दिनांक 25.08.22 से 08.09.22 तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल  दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

4. जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल  दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक जोधपुऱ से 21.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे मारवाड पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, मारवाड-जोधपुर मेला स्पेशल  दिनांक 26.08.22 से 10.09.22 तक मारवाड से 00.15 बजे रवाना होकर 02.10 बजे जोधपुर  पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में भगत की कोठी, लूणी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये भी पढ़ें:  जयपुर हाई प्रोफाइल पार्टी: 3 लाख में दो दिन के लिए बुक हुआ था फार्म हाउस, ऑर्गेनाइजर रिमांड पर

5. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल  ट्रेन 
गाड़ी संख्या 04711, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल  दिनांक 28.08.22 से 09.09.22 तक लालगढ़़ से 19.10 बजे रवाना होकर 22.15 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल  दिनांक 28.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 22.45 बजे रवाना होकर 02.00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.