Take a fresh look at your lifestyle.

Indore News: हिरासत में लूट के आरोपी की मौत, 5 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश

0 146

[ad_1]

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर की मानपुर थाना पुलिस ने एक दिन पहले लूट के आरोप में अर्जुन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इलाके में बीते दिनों फायनेंसर के साथ हुई 80 हजार रुपये की लूट की वारदात में अर्जुन शामिल था. संदेह के तौर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई रकम भी बरामद हुई थी. लूट की वारदात में आरोपी ने कट्टे का भी उपयोग किया था. पुलिस रात के वक़्त आरोपी को लेकर उसके बताये ठिकाने पर कट्टा बरामद करने जा रही थी, तभी आरोपी ने उसकी तबियत बिगड़ने की जानकारी दी. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि की. अर्जुन की मौत के जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मानपुर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में  न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है.

पुलिस कस्टडी में हुई कैदी की मौत

आरोप है कि जिस अर्जुन नामक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हुई है, उस पर पहले भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. मानपुर थाने में ही उस पर आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है. वह हथियारों का शौक़ीन है. उज्जैन की पूर्व की बेहद कुख्यात गैंग दुर्लभ कश्यप गैंग का भी साथी रहा है. जिस वक़्त वह पुलिस गिरफ्त में था, उस दौरान उसके अन्य साथी, गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर उसके हथियारों के साथ के फोटो शेयर कर रहे थे. उस पर लिख रहे थे कि ऐसी कोई जेल नहीं भाई को रोक सके. इसके साथ ही अर्जुन के हथियारों से फायर करते हुए वीडियो भी डाले गए.
अर्जुन की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर थाने पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती पड़ताल में लापरवाही और दोष पाते हुए पांच पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. उनके खिलाफ अलग से विभागीय जांच भी की जा रही है. साथ ही पूरे मामले में न्यायिक जांच के आदेश भी न्यायाधीश की ओर से दिए गए है. जांच के आदेश के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.

मां ने लगाया आरोप
अर्जुन की मौत के बाद उसके माता-पिता समेत गांव के अन्य लोग एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया. मृतक की मां का आरोप है कि उनसे कुछ पुलिस कर्मियों ने पैसों की मांग की थी. वह अक्सर अर्जुन को परेशान करते थे. जान से मारने की धमकी भी देते  थे. मृतक की मां का आरोप है कि थाने पर मौजूद पुलिस कर्मी परिजनों और अर्जुन से उस वक़्त पैसे मांगते थे, जब टीआई थाने पर नहीं होते थे. वह उनसे छुप कर पैसे मांगते थे, जिस वक़्त रात को थाना प्रभारी थाने पर नहीं थे उसी समय अर्जुन की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. वह दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:  गर्लफ्रेंड ने बताई पति की खौफनाक सच्चाई, प्रेमी ने कर दी बेरहमी से हत्या, डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी ग्रामीण भगवत सिंह के मुताबिक़ अर्जुन को मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे  लूट की रकम भी बरामद हुई थी. लूट की वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त करने पुलिस जा रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई .पूरे मामले में विस्तृत जांच  की जा रही है.

Tags: Indore news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.