Take a fresh look at your lifestyle.

Jaipur News: मालिक को बनाया बंधक, फिर बदमाशों ने की 15 लाख की लूट, पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हुई वारदात

0 163

[ad_1]

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस के ठीक सामने शनिवार को टिम्बर की दुकान पर दिनदहाडे 5 हत्यारबंद बदमाशों ने 15 लाख 40 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. करणी विहार थाने के ठीक सामने स्थित अग्रवाल वुड्स की दुकान पर दोपहर साढ़े 11 बजे दो बाइक पर सवार होकर ग्राहक के रूप में आए पांच बदमाशों ने पिस्टल और चाकू के दम पर दुकान मालिक विवेक अग्रवाल को पहले बंधक बनाया. फिर गल्ले में रखे 15 लाख 40 हजार रुपये की रकम लूट कर फरार हो गए. आरोपी सीसीटीवी के डीवीआर मशीन को तोड़कर भी साथ ले गए. इस दौरान व्यापारी विवेक अग्रवाल के सिर पर बदमाशों ने चाकू से वार भी किया.

घटना की सूचना मिलने पर करणी विहार थाना पुलिस और इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे औॅर घटना स्थल का जायजा लिया. मौैके पर पहुंची एफएसएल की टीम को काफी साक्ष्य मौके से मिले जिन्हें टीम ने कलेक्ट किया. वहीं घटना के बाद पूरे जयपुर शहर में एग्रेड की नाकाबंदी करवाई गई है. घटना स्थल का जायजा लेने के बाद इलाके के एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रुम के माध्यम से मिली थी. मौका मुआइना करके इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए है. स्वामी ने बताया कि काफी अहम सुराग हमारे हाथ लगे है. हम जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करेंगे. वही एफएसएल टीम के सदस्यों ने बताया कि मौके पर फिंगर प्रिंट के साथ साथ कई क्लू मिले है.

पीड़ित की जुबानी सारी कहानी
पीड़ित व्यापारी विवेक अग्रवाल का कहना है कि सुबह के 11.30 का वक्त था जब वो और उनके सहयोगी हनूमान गुर्जर दुकान पर बैठे थे. इस दौरान एक लड़का मुंह पर रुमाल बांधकर सबसे पहले ग्राहक के रूप में दुकान के अंदर घुसा. इसके बाद उसके साथ आय़ा एक और लड़का और फिर एक और बाइक पर तीन लोग और आए. बदमाशों ने मुझे और मेरे मुनीम को पिस्टल दिखाकर धमकाया और कहा कि जितना कैश है हमे दो वरना गोली चला देंगे.

ये भी पढ़ें:  महिला सुरक्षा पर CM अशोक गहलोत के बयान से भड़की बीजेपी, सतीश पूनिया ने दिया बड़ा बयान

इसके बाद मैंने घबराकर कैश वाले लॉकर की चाबी दे दी जिसमें रखे 15 लाख 40 हजार रुपये की रकम को बदमाश ले उड़े और हमे बंधक बनाकर चले गए. इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी के सिर पर चाकू से वार भी किया. बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने अपने पड़ोसी और पुलिस को घटना की सूचना दी।.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.