[ad_1]
जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 देसी पिस्टल, 44 जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद की है. डीसीपी वेस्ट डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए थे. जिस पर पुलिस टीम को सूचना मिली कि जेल में बंद भीलवाड़ा में पुलिस कांस्टेबल के डबल मर्डर का आरोपी बदमाश रामदेव और हत्या के आरोपी पिंटू उर्फ भरत के मार्फत हथियारों की बड़ी खेप जोधपुर आने वाली है.
जिस पर महामंदिर थाना अधिकारी लेखराज सिहाग ने आरटीओ ऑफिस के पास कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुमेर हुड्डा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कब्जे से 4 देसी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद किए. सुमेर हुड्डा से पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम के सामने विक्रम सिंह का नाम आया जिसके बाद पुलिस की टीम ने विक्रम को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से दो देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए.
इसके अलावा सुमेर हुड्डा से पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम ने श्रवण राम विश्नोई को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 24 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस तरह पुलिस की टीम ने कुल छह अवैध पिस्टल, 44 जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन जब्त कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनसे आगे का अनुसंधान किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 21:58 IST
[ad_2]
Source link