Take a fresh look at your lifestyle.

LNIPE के Ph.D स्कॉलर ने की खुदकुशी, प्रोफ़ाइल पिक्चर में लिखा My Lve Riya

0 158

[ad_1]

ग्वालियर. ग्वालियर के LNIPE ( लक्ष्मी बाई फिजिकल यूनिवर्सिटी) में PHD स्कॉलर के खुदकुशी करने से सनसनी फैल गई. संदेश राठौड़ नाम के छात्र ने बुधवार को हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो मथुरा का रहने वाला था. ख़बर लगते ही गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. संदेश के कमरे कोई सुसाइड नोट नही मिला है. उसके फेसबुक एकाउंट के प्रोफ़ाइल पिक्चर के साथ My Lve Riya लिखा है. वहीं उसके FB पर सालभर पहले डाली गई आखरी पोस्ट में “इन एन ओपन रिलेशनशिप” लिखा है. पुलिस अब संदेश की मौत की वजह तलाशने के लिए परिजनों के बयान लेगी उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी.

ग्वालियर के LNIPE के हॉस्टल में उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी 25 साल के Ph.D स्कॉलर संदेश राठौर का शव फांसी पर लटका मिला. वो पंडित दीनदयाल हॉस्टल में रहता था और जिमनास्टिक में PHD कर रहा था. बुधवार संदेश अपनी क्लास में नहीं पहुंचा तो दोपहर में क्लासमेट उम्मेद सिंह हॉस्टल उसे देखने पहुंचा. संदेश को आवाज दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा. संदेश कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका था. कमरे का सीन देखकर छात्रों में चीखपुकार मच गयी.

छात्र के फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा और पुलिस को ख़बर दी गई. थोड़ी देर में गोला का मंदिर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस संदेश के शव को फंदे से उतारा और PM के लिए अस्पताल रवाना किया.

ये भी पढ़ें- देश का सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छता लीग में भी नंबर 1 के लिए तैयार, क्रिकेटर व्यंकटेश बने कैप्टन

My Lve Riya में छुपा खुदकुशी का राज़
गोला का मंदिर पुलिस ने संदेश के कपड़ों की तलाशी ली और कमरे को खंगाला. लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. संदेश की शादी नहीं हुई थी, जब पुलिस ने उसका फेसबुक अकाउंट चेक किया तो स्टेटस पर लिखा है “इन एन ओपन रिलेशनशिप’ इसके साथ ही फेसबुक प्रोफाइल में उसने नाम के नीचे My Lve Riya लिखा है. गोला का मंदिर पुलिस परिवार से पता लगाएगी कि आखिर ये रिया कौन है. क्या संदेश की खुदकुशी के  पीछे ये लव अफेयर्स या ब्रेकअप तो वजह नहीं है.

1 जुलाई 2021 को आखिरी पोस्ट
संदेश ने फेसबुक पर 1 जुलाई 2021 को आखिरी पोस्ट किया था. इसके पहले और बाद कोई पोस्ट नहीं डाला और न ही कोई फोटो पोस्ट किए हैं. एडिशन SP राजेश दंडौतिया का कहना है मामला खुदकुशी का लग रहा है. संदेश के परिवार के बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी

Tags: Gwalior news, Gwalior Police, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.