Take a fresh look at your lifestyle.

Lumpy Virus: पशुओं को बचाने की कवायद तेज, जयपुर की गौशालाओं में किया जा रहा खास छिड़काव

0 142

[ad_1]

जयपुर. राजस्थान में लंपी स्किन रोग अब काबू में होने का दावा किया जा रहा है. रोग फिर न फैले, इसके लिए भी सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. अब नगर निगम ग्रेटर भी इस रोग को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है. कोविड के दौर में नगर निगमों ने जिस तरह से राजधानी में हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया था, उसी तरह से अब गौशालाओं में छिड़काव शुरू कर दिया गया है.  लंपी वायरस से रोकथाम के लिए नगर निगम अब गौशाला में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहा है. इसके लिए नगर निगमों द्वारा अग्निशमन वाहनों का उपयोग लिया जा रहा है.

हिंगोनिया गोशाला में बड़े स्तर पर छिड़काव का काम किया जा रहा है. निगम प्रशासन ने रोग के बढ़ते प्रकोप के चलते हिंगोनिया गोशाला में “लंपी केयर सेंटर” की शुरुआत की थी जहां संक्रमित गायों का अलग से आइसोलेशन और उपचार किया जा रहा है. गोशाला में अभी 14 हजार 500 गाय हैं. लंपी स्किन रोग से 592 मवेशी संक्रमित हुई थे. इसमें से उपचार के बाद 538 गाय ठीक हो चुकी हैं. अभी 41 गायों का उपचार जारी है

निगम ने किया बड़ा दावा

निगम दावा कर रहा है कि जल्द ही शेष बची गायें भी रोग से प्रकोप से मुक्त हो जाएंगी. बाकी गोशालाओं में जरूरत पड़ी तो सरकार के निर्देशों पर छिड़काव का काम किया जाएगा. हाल ही में दोनों नगर निगमों के प्रशासन द्वारा हिंगौनिया गौशाला की विजिट की गई थी जहां गौशालाओं में मौजूद गायों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनके उपचार के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन गौशालाओं में मक्खी-मच्छर और वायरस से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लॉराइट के छिड़काव को शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें:  मामूली बात पर हुआ झगड़ा, फिर एक भाई ने दूसरे पर दिनदहाड़े किया जानलेवा हमला, मौत

निगमों द्वारा फिलहाल दो दिन में एक बार छिड़काव किया जा रहा है ताकि गायों में फैल रही इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. हिंगोनिया गौशाला प्रबंधन का भी कहना है कि इसके जरिए गायों को मक्खी-मच्छरों के प्रकोप कई हद तक निजात मिल पा रही है.

Tags: Jaipur news, Lumpy Skin Disease, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.