MP: अपनी ही पार्टी पर बिफरे कांग्रेस विधायक संजय यादव, कमलनाथ को भी लिया आड़े हाथ, बोले- ऐसा लगता है…
[ad_1]
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से कांग्रेस विधायक संजय यादव का आक्रोश अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार देखने को मिल रहा है. बयानबाजी के इस क्रम में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपनी पार्टी को कटघरे में रखा.लगभग 2 दिन पहले अपनी उपेक्षा को लेकर नाराजगी व्यक्त करने वाले कांग्रेस विधायक संजय यादव से पार्टी आलाकमान द्वारा अब तक कोई बातचीत या पहल ना करने से वे दुखी दिखाई दिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जबलपुर जिले से एकमात्र ओबीसी विधायक हैं. ऐसे में उनकी उपेक्षा पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को ध्यान देना चाहिए. लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. कांग्रेस विधायक संजय यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सत्ता परिवर्तन के दौर का भी जिक्र किया. जब पार्टी से दो दर्जन से ज्यादा विधायक छूट गए थे. इसके पीछे विधायक संजय यादव ने यही कहा कि कोई पूछ परख ना होने के चलते 25 से 30 विधायक उस वक्त भी पार्टी छोड़ कर चले गए थे.
हालातों को देखकर यही लगता है कि पार्टी का कोई धनी नहीं बचा है. गौरतलब है कि दो दिनों पहले विधायक संजय यादव ने एमआईसी गठन की प्रक्रिया में उनकी उपेक्षा के लिए नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होने यहां तक कहा कि जो कांग्रेस को मजबूत करना चाहता है उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. पार्टी फोरम में भी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं होती.
ऐसे में यह समझ के परे है कि आखिर कांग्रेस पार्टी क्या सोच रही है और क्या समझ रही है. कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इतना तक कह दिया कि हालातों को देख ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अब ओवरकॉन्फिडेंस के दौर में आ गई है.
तीन दिन पहले भी जताई थी नाराजगी
बता दें कि विधायक संजय यादव ने बीते 3 दिनों पहले भी पार्टी के रवैये को लेकर नाराजगी जताई थी. विधायक संजय यादव ने एमआईसी के गठन में अपनी उपेक्षा और भेदभाव का आरोप लगाया था. बीते मंगलवार को एमआईसी के नामों की घोषणा के बाद उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर किया था. अब एक बार फिर संजय यादव अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर दिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:46 IST
[ad_2]
Source link