Take a fresh look at your lifestyle.

MP: खस्ताहाल सड़क के चलते गर्भवती महिला की ऑटो में हुई डिलीवरी, तस्वीर वायरल

0 157

[ad_1]

रीवा. जिले के चाकघाट थाना स्थित बरुआ ग्राम पंचायत से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद एंबुलेंस नहींं मिली. परिजन उसे ऑटो से चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन खस्ताहाल और गड्डों भरी सड़क होने के चलते महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई और ऑटो के अंदर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. डिलीवरी के बाद मां और उसका नवजात बच्चा दोनों ही सकुशल हैं.

दरअसल, चाकघाट स्थित ग्राम पंचायत बरुआ में रहने वाली एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से एंबुलेंस की सहायता मांगी. कई बार संपर्क करने के बाद भी जिम्मेदारों ने अपने फर्ज से मुंह मोड़ लिया. इस बीच महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ते देख परिजनों से महिला का दर्द सहा नहीं गया. घरवालों ने गांव के ही ऑटो चालक से संपर्क कर उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चाकघाट चलने के लिए तैयार कर लिया.

गड्डों भरी सड़क के चलते ऑटो में हुई डिलीवरी
परिजन गर्भवती महिला को ऑटो से लेकर निकल तो पड़े, लेकिन गांव से स्वास्थ्य केंद्र की सड़क गड्डों में समाई हुई थी. रास्ता बेहद जर्जर होने और बरसात के कारण कीचड़ से सने होने के चलते गर्भवती महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज हो हुई. ऑटो के अंदर ही उसकी डिलीवरी करवाई गई. इस दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया और अब मां और बच्चे दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे है. वहीं पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ऑटो में सवार गर्भवती महिला के साथ मौजूद आशा कार्यकर्ता ने कहा कि गांव की सड़क में कीचड़ होने के कारण एंबुलेंस नही पहुंची. महिला को ऑटो के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन कीचड़ में ऑटो फंसने के बाद वह आगे नहीं बढ़ पाया और गर्भवती महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करानी पड़ी.

दोषी कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले पर अपर कलेक्ट शैलेंद्र सिंह का कहना है कि इसकी सूचना अब तक उन्हें नही मिल पाई है. लेकिन जिले में दो दिनों के अंदर अधिक वर्षा हुई है. यदि कहीं ऐसी स्थिति है और उसमें कोई कर्मचारी दोषी पाया पाया जाता है, तो उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी. वहीं खस्ताहाल सड़क को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा कि खराब सड़क की मरम्मत के कार्य के लिए संबंधित अधिकारी निर्देश दिए हैं.

Tags: Mp news, Rewa News

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.