[ad_1]
मुरैना. मुरैना में शनिवार को यातायात विभाग के एक प्रधान आरक्षक को एक दर्जन लोगों ने जमकर पीटा. लोग इस बात पर भड़क गए थे कि आरक्षक ने उनकी पिकअप गाड़ी रोकने की कोशिश कैसे की. लोग जब आरक्षक को पीट रहे थे, उस वक्त बाजार में भीड़ मौजूद थी. किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, पिकअप पर अवैध रूप से सवारियां सवार थीं. आरक्षक इसलिए गाड़ी को रोकना चाहता था. उन्होंने गाड़ी का तीन किमी तक पीछा किया. ये देख आरोपियों ने गाड़ी रोकी और उन पर हमला कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही यातायात विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल वहां पहुंची. पुलिस ने वीडियो देखकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार शनिवार दोपहर ड्यूटी पर थे. उन्होंने मुरैना के बैरियर चौराहे पर देखा कि मिनी लोडिंग ऑटो में सवारियां बैठी हुई हैं. कानून के मुताबिक लोडिंग ऑटो में सवारियां नहीं बैठ सकतीं. इसलिए उन्होंने गाड़ी को हाथ दिया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी. राकेश ने गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.
इस तरह हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, चाबी निकालने के दौरान उनका हाथ गाड़ी में ही फंस गया. उन्होंने घायल होने से बचने के लिए ड्राइवर साइड की खिड़की के नीचे पैर रखा और लटक गए. इसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और स्पीड बढ़ा दी. वह जवान को करीब तीन किलोमीटर दूर तक यूं ही लटकाते हुए ले गया और फिर एक जगह गाड़ी रोक दी. इसके बाद उसमें सवार लोग गाड़ी से उतरे और जवान को घेरकर पिटाई कर दी. जवान बार-बार लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माने और ताबड़तोड़ हाथ चलाने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Morena news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 09:28 IST
[ad_2]
Source link