Take a fresh look at your lifestyle.

MP निगम चुनाव परिणाम: कांग्रेस का खुला खाता, छिंदवाड़ा और जबलपुर में दर्ज की जीत

0 172

[ad_1]

भोपाल. मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 9 बजे से जारी है. जबलपुर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू जीत गए हैं. वहीं छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. छिंदवाड़ी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम आहके जीत गए हैं. विक्रम ने भाजपा के प्रत्याशी को 3400 से वोटों से मात देकर जीत हासिल की है. इससे पहले भाजपा ने पहले ही 3 सीटें जीत ली हैं. भाजपा ने बुरहानपुर महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल की जीत के साथ खाता खोला.

इसके बाद सतना और खंडवा में भी भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अब कांग्रेस का भी खाता खुल गया है. जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. बता दें कि 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 49 जिलों के जिन 133 नगरीय निकाय में मतदान हुआ था. अब रविवार को सुबह 9 बजे से लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. वहीं बची हुई सीटों पर मतगणना जारी है. अन्य दलों की बात करें तो सिंगरौली की सीट आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल  के नाम रही. रानी ने यहां शानदार जीत दर्ज की है.

ग्वालियर बीजेपी को कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बैतूल नगर परिषद में भी भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. सतना के पूरे 10 वॉर्ड पर क्लीन स्वीप किया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निकाय चुनावों के परिणामों के बाद खूब चर्चा में है. AIMIM के 2 पार्षदों ने जबलपुर में जीत दर्ज की है. ऐसे में माना जा रहा है कि  AIMIM ने भी मध्यप्रदेश की राजनीति में कदम जमाना शुरू कर दिए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 16:43 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.