[ad_1]
सिवनी. मध्य प्रदेश में सिवनी के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों काला तेंदुआ नजर आ रहा है. ये सिर्फ एक अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ एक शावक भी है. वो मजे से बफर जोन में घूम रहा है. सैलानी भी उस आसानी से देख पा रहे हैं.
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र में इन दिनों पर्यटकों को बीच काला तेंदुआ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह काला तेंदुआ कई बार जंगल सफ़ारी के दौरान आसानी से नजर आ रहा है. बताया जा रहा सफारी के दौरान इस काले तेंदुए को पर्यटकों के वाहनों के सामने से गुजरता देखा गया है. पर्यटक तेंदुए को देख कर खासा रोमांचित हो गए. पर्यटकों ने उसका वीडियो बना लिया है जो वायरल हो रहा है.
बफर में सफर
मानसून शुरू होने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पर्यटन बंद कर दिया गया है. बफर क्षेत्र बफर में सफर योजना अंतर्गत पर्यटन अभी भी जारी है. पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र में सफारी का आनंद उठाने वाले पर्यटकों को इस काले तेंदुए के दीदार हो रहे हैं. इस लिए पर्यटक बड़ी उत्सुकता के साथ पेंच के खबासा बफर क्षेत्र पहुंच रहे हैं.
मोगली का घर
सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर बीपी तिवारी ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व को मोगली का घर कहा जाता है. पेंच टाइगर रिजर्व में मोगली का दोस्त बघीरा और उसके परिवार के सदस्य भेड़िए मौजूद हैं. पेंच के बफर क्षेत्र में भेड़ियों की जनसंख्या अच्छी स्थिति में है. इसी क्षेत्र में दो काले तेंदुए भी हैं. इस लिए पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को आसानी से काले तेंदुए के दीदार हो रहे हैं.
पर्यटक रोमांचित
मानसून शुरू होने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व के फिलहाल सिर्फ बफर क्षेत्रों में पर्यटन जारी है. बफर क्षेत्र में आसानी से पर्यटकों को बाघ के साथ अन्य जंगली जीवों के दीदार हो रहे हैं. लेकिन काला तेंदुआ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह काला तेंदुआ पर्यटकों को लुभा रहा है. यही कारण है कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में भी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और सफ़ारी का आनंद उठा रहे हैं. काले तेंदुए को देख कर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Leopard, Seoni news, Wildlife Amazing Video
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:11 IST
[ad_2]
Source link