[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहे सामूहिक प्रशिक्षण में प्रदेश के हजारों शिक्षक शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर 162 से ज्यादा शिक्षकों की व्यवस्थाओमें ड्यूटी लगाई गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शिक्षकों को भोजन के पैकेट, स्वल्पाहार, आवास और परिवहन जैसी व्यवस्थाओं का काम सौंपा है. कई शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताई है. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने आदेश में कहा है कि जिन शिक्षकों को ड्यूटी सामूहिक प्रशिक्षण में लगाई गई है वे अलग अलग जिलो से आने वाले शिक्षकों को बसों द्वारा दशहरा मैदान पहुचाएंगे.
वह उनके आवास के साथ-साथ स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भी देखेंगे. शिक्षकों के साथ साथ सभी बीएलओ को भी काम पर लगाया गया है. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम बहुत बड़ा है. इसलिए शिक्षकों की लगातार बैठक ली गई. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा भी लिया. डीपीआई और डीईओ के आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के दूर-दराज जिलों से आने वाले शिक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है. शिक्षकों को अलग-अलग स्कूलों में ठहराने के इंतजाम किए गए हैं. शिक्षक जहां पहुंचेंगे, वहां से संबंधित स्कूल तक और स्कूल से कार्यक्रम स्थल तक परिवहन व्यवस्था के लिए भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्हें बस स्टैंड से लाने और रेलवे स्टेशन से लाने में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
शिक्षक संगठनों ने जताई आपत्ति
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सक्सेना का कहना है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. शिक्षक हफ्ते भर पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसी भी तरह के गैर शैक्षणिक कार्यों में उनकी ड्यूटी लगाना सही नहीं है. उनको शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य कार्यों में न लगाने को लेकर कोर्ट भी पहले कई बार आदेश दे चुकी है. गौरतलब है कि पहले भी कई तरह के कार्यक्रमों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है. इससे शिक्षक का मूल काम प्रभावित होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 07:27 IST
[ad_2]
Source link