Take a fresh look at your lifestyle.

MP Nagariya Nikay Chunav Live Updates: मतगणना शुरू, इंदौर में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी

0 174

[ad_1]

भोपाल. मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना रविवार को हो रही है. पहले चरण में 44 जिलों के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना होगी. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगमों को आज नए महापौर मिलेंगे. प्रथम चरण में 11 नगर निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे.

कुल 133 निकायों में 2850 पार्षद के पद हैं. इनमें से 42 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. बाकी बचे  2808 पदों पर वोटिंग हुई है. इसके लिए 11 हजार 250 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. इसी दिन नगर परिषद राजगढ़, ब्‍यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारासिवनी, नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, लहार, श्‍योपुर, पोरसा और अंबाह में भी मतगणना हो रही है.

इन नगर परिषदों में भी मतगणना
इसी तरह नगर परिषद खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महुगांव, मानपुरा, राउ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खनियाधाना, रन्‍नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, साईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्‍सी, बडोद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्‍या, कन्‍नौद, सतवास,  लोहारदा, काटाफोड़, खातेगांव,  नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, खजुराहों, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिं‍डोरिया, बल्‍देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचरकला, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्‍द्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकुट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर, खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौटोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन और बड़ौदा नगर  परिषद में आज मतगणना हो रही है.

राजधानी भोपाल में ऐसी है व्यवस्था
भोपाल के 85 वार्डों की मतगणना पुरानी जेल में होगी. 85 वार्डों के लिए 133 टेबल तैयार की गई हैं. हर टेबल पर तीन कर्मचारी मौजूद रहेंगे. काउंटिंग के लिए करीब 399 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना स्थल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा. 85 वार्डों की 2160 ईवीएम मशीनें पुरानी जेल स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी निगरानी में रखी गई हैं. पुरानी जेल के बाहर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है. निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना के दौरान मीडिया सेंटर तैयार किया गया है. मीडिया के सभी लोग मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.