MP News: ‘राम’ के नाम पर फिर सियासत, BJP मंत्री ने की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ, पढ़ें क्या कहा
[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले राम के नाम पर फिर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी की एक मंत्री ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ की, तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने यह तारीफ राम वन पथ गमन को लेकर की. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विदेश यात्रा पर जा रही हैं. विदेश यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि‘पर्यटन विभाग की तरफ से यात्रा है. इससे हमारी धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, चिंतन शैली, बुद्धि शैली, पर्यटन, पुरातात्विक मंदिरों का प्रचार प्रसार होगा. बुद्धिज्म और एंडिक के अध्यन के लिए सांची विश्वविद्यालय स्थापित है.
उन्होंने कहा कि हम इंडोनेशिया,मलेशिया, थाइलैंड से अनुबंध करेंगे. प्रचार प्रसार के लिए इन देशों में जा रहा है. एक दूसरे का सहयोग बड़ेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे रोजगार बढ़ेगा. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश भूमिका निभा पाएगा.’
मंत्री ने एमपी कांग्रेस पर साधा निशाना
2023 विधानसभा चुनाव से पहले फिर राम वन पथ गमन पर सियासत शुरू हो गई है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अध्यात्म विभाग में टेक्निकल हैंड्स नहीं होने की वजह से इसे अभी संस्कृत विभाग में ट्रांसफर किया गया. हम इसका न्यास गठित कर रहे हैं. इसमें विषय विशेषज्ञ, तकनीकी अधिकारी, जिम्मेदारी अधिकारी होंगेएक निर्धारित समय में काम पूरा होगा. उन्होंने राम वन पथ गमन पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चाल चरित्र चेहरा नीति और नियत मध्य प्रदेश नहीं बल्कि देश का हर आदमी जान चुका है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: बैतूल में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महिला को बैलगाड़ी से पहुंचाया गया अस्पताल
उन्होंने कहा कि यह वह लोग हैं जो शपथ पत्र पर झूठ बोलते हैं. इन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म देश में नहीं हुआ है. इस बात का शपथ पत्र दे डाला. ऐसे लोगों पर अब जनता का विश्वास नहीं रहा. कांग्रेस की गवर्नमेंट पर सब कागजों पर था. बयानबाजी थी. धरातल पर कुछ नहीं थान्यास 2023 के चुनाव से पहले राम वन पथ गमन बना लगेगी.
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ की
पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने राम वन पथ गमन को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम वन पथ गमन ने पूर्णता प्राप्त की. यह अच्छा कार्य है. मैं साधुवाद देती हूं. मध्य प्रदेश भी भी इसे जल्द पूरा करेंगे. रतलाम में प्राइवेट स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि स्कूल में बहुत सारी शिकायतें मिल रही हैं. हमने समाधान किए हैं. इन स्कूलों में भारतीय संस्कारों से जुड़ी मान्यताओं का पालन नहीं करते हैं. बाथरूम में कैमरा लगाना अच्छी बात नहीं है. यह अपराध है. जिला शिक्षा अधिकारी से बात करूंगी. कारण कोई भी हो. बच्चे कुछ भी लिख देते हैं. विद्यालय का काम है कि बच्चों का मानस मजबूत करना, संस्कार को धारण करना और वह किसी कुंठा का शिकार ना हो। कुंडा से बचाने के लिए कैमरा लगाना कोई रास्ता नहीं है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मध्य प्रदेश में कैबिनेट के विस्तार के सवाल पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह संगठन का विषय होता है. जहां जैसी आवश्यकता महसूस की जाती है, वहां वैसे वैसे सबको दायित्व मिलता रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, CM Shivraj Singh Chouhan, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 12:07 IST
[ad_2]
Source link