NWR Zone: स्टेशन पर हाईटेक सिक्योरिटी की पोल खोलते आंकड़े, हर महीने बढ़ रहा अपराध, 86 लोगों को किया रेस्क्यू
[ad_1]
जयपुर. रेलवे हर महीने अपने हर ज़ोन के रेलवे स्टेशन से जुड़े आंकड़े पेश करती है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे ने चारों मंडल पर यात्री मित्र बूथ और RPF से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं. इन आंकड़ों ने रेलवे की हाईटेक सिक्योरिटी की पोल खोल दी है. इस एक महीने के दौरान RPF ने बताया कि एक हज़ार के करीब लोगों को गैरकानूनी गतिविधियों में अलग अलग रेलवे स्टेशनों से पकड़ा गया है. लेकिन सवाल ये है कि तमाम निगरानी के बाद भी रेलवे स्टेशन पर ये आंकड़े कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन के चारों बड़े स्टेशन अब हाईटेक निगरानी तंत्र से जुड़ गए हैं. कैमरों की निगरानी से लेकर RPF फोर्स की मौजूदगी और डॉग स्क्वॉयड की गश्त रेलवे स्टेशन पर होती रहती है. लेकिन इस महीने के आंकड़े बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम पूरी तरह से नहीं लग सकी है. आंकड़े कहते हैं कि पिछले महीने में रेलवे स्टेशन पर चोरी के 25 मामले, रेल संपत्ति अधिनियम के 11 मामले, 1880 मामले विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज किए गए. साथ ही 968 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 लाख 71 हज़ार 555 जुर्माना राशि भी वसूली गई है.
हर महीने बढ़ रहा अपराधों का आंकड़ा
रेलवे हर बार यह दावा करता है कि रेलवे स्टेशन पर निगरानी हाईटेक तरीके से की जा रही है. लेकिन हर महीने जब आंकड़े सामने आते हैं तो पिछले महीने से ज्यादा मामले बनते हैं. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे के पास इसका कोई सीधा जवाब नहीं है. हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त पर निगरानी बढ़ा दी जाती है और बाकी के दिन रूटीन गश्त और औपचारिकता ही देखने को मिलती है. उत्तर पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन जयपुर रेलवे स्टेशन है और यहां दिन में लगभग एक लाख लोगों का आवागमन होता है.
ऐसे में रेलवे स्टेशन पर गैरकानूनी मामले अगर ऐसे ही बढ़ते रहे तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता. रेलवे अपनी उपलब्धियों का बखान तो बखूबी कर लेता है लेकिन स्टेशन पर बढ़ती गैरकानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कहकर इतिश्री कर ली जाती है. केवल रेलों में सुरक्षा बढ़ाने से यात्रियों की सुरक्षा नहीं होगी बल्कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वहां हज़ारों यात्रियों की भीड़ जमा रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 16:53 IST
[ad_2]
Source link